Bharat Vandan News
Image default
प्रशासनिक

पुष्प प्रदर्शनी में सेंट्रल वर्ज, ग्रीन बेल्ट व गोलचक्करों की भी होगी सहभागिता

———————————–
पुष्प प्रदर्शनी में सेंट्रल वर्ज, ग्रीन बेल्ट व गोलचक्करों की भी होगी सहभागिता
—————————
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से 27-28 फरवरी और 01 मार्च को प्रस्तावित पुष्प प्रदर्शनी में ग्रेटर नोएडा के सेंट्रल वर्ज, ग्रीन बेल्ट व गोलचक्करों की भी सहभागिता होगी। प्रतियोगिता के प्रतिभागी के रूप में ये सभी हिस्सा लेंगे। इनकी तरफ से क्यारी बनाकर थीम फ्लावर कैलेेंडुला को प्रदर्शित किया जाएगा। सबसे सुंदर प्रस्तुतिकरण करने वाले प्रतिभागी को पुरस्कृत भी किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर आयोजित होने जा रहे इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी की तैयारी में प्राधिकरण का उद्यान विभाग जोर-शोर से जुटा है। इस बाबत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रधान महाप्रबंधक संदीप चंद्रा ने मंगलवार को उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और इन सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। संदीप चंद्रा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में कुल 29 सेंट्रल वर्ज, 45 ग्रीन बेल्ट और 41 गोलचक्करों को एडॉप्शन पर देकर विकसित कराया गया है। इन सभी को पुष्प प्रदर्शनी में हिस्सा लेने को कहा गया है। प्राधिकरण की कोशिश है कि इस बार की पुष्प प्रदर्शनी को पहले की तुलना में और बृहद स्तर पर आयोजित किया जाए। बैठक में डीजीएम उद्यान एसके जैन, उपनिदेशक नथोली सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक अजित भाई पटेल, राकेश बाबू, राम कुमार, सहायक निदेशक बुद्ध विलास, प्रबंधक प्रशांत समाधिया व मिथलेश कुमार शामिल रहे।

Related posts

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तर्ज पर नोएडा हाट में आयोजित हो रहा है 10 दिवसीय “यू०पी० ट्रेड शो–स्वदेशी मेला 2025”

admin

*भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का किया शुभारंभ*

admin

यूपीआईटीएस 2025 का फोकस विदेशी खरीदारों व इंड kharidaron स्ट्री–अकादमिक भागीदारी पर: डीएम*

admin