Bharat Vandan News
Image default
राजनीतिक

भाजपा के नवनियुक्त  जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा को जनपद गौतमबुद्धनगर के सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों ने उनके निवास पर जाकर उनको मिठाई खिलाकर, गुलदस्ते भेंट करके और फूल मालाएँ पहना कर उनको अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की।

भाजपा के नवनियुक्त  जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा को जनपद गौतमबुद्धनगर के सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों ने उनके निवास पर जाकर उनको मिठाई खिलाकर, गुलदस्ते भेंट करके और फूल मालाएँ पहना कर उनको अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की। ग्रेटर नौएडा मण्डल के पूर्व मीडिया प्रभारी भगवत प्रशाद शर्मा सैक्टर ज्यू-1 आर डब्ल्यू ए के वाइस प्रेसिडेंट विनोद शर्मा सहित आर डब्ल्यू ए के अन्य पदाधिकारी गण अरुण शर्मा जी, योगेश शर्मा जी, और मोंटू सिंघल जी भी नव-नियुक्त भाजपा अध्यक्ष अभिषेक शर्मा जी का स्वागत करने उनके निवास स्थान पर पहुँचे। इनके अलावा क्षेत्र के युवाओं के साथ बुजुर्ग व बड़ी संख्या में मातों बहनों ने भी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और कहा कि जो पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है, मैं पार्टी के विश्वास को क़ायम रखते हुए पार्टी की रीति-नीति सभी अपने बड़ो और सहयोगियों के साथ मिलकर आगे बढ़ाने का कार्य करूँगा। और हम सब मिलकर उत्तर प्रदेश में तीसरी बार कमल खिला कर 2027 में पुनः भाजपा सरकार आये उसके लिये मिलकर काम करेंगे।

Related posts

*”जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए विस्थापित होने वाले किसानों की परिसंपत्तियों का मूल्यांकन सार्वजनिक होने से व्यवस्था में आएगी पारदर्शिता, जेवर क्षेत्र के किसानों ने की थी ज़ेवर विधायक से मांग”* जैसा की विदित ही है कि जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए विस्थापित होने वाले किसानों की परिसंपत्तियों का मूल्यांकन किया जा रहा है, लेकिन किसानों की परिसंपत्तियों के मूल्यांकन को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है, जिससे किसानों को गुमराह कर, उन्हें कार्यालयों से टरकाया जा रहा था। इसी को देखते हुए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने दिनांक 12 जुलाई 2024 को किसानों की निरंतर आ रही शिकायतों को देखते हुए, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर को एक पत्र लिखते हुए, वार्ता भी की थी। इसके बाद इस संबंध में निर्णय लिया गया है। अब किसानों को कोई गुमराह नहीं कर पाएगा। किसानों की परिसंपत्तियों का मूल्यांकन सार्वजनिक होगा, जिसे ग्राम, तहसील और जिले की वेबसाईट पर सार्वजनिक किया जाएगा। इस मौके पर जेवर विधायक श्री धीरेंद्र सिंह ने कहा कि *”किसानों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े। कार्यालयों में किसानों को परेशानी से बचाने के लिए, यह निर्णय लिया गया है। अब गांव का प्रत्येक किसान जान पाएगा कि उसकी और इसके पड़ोसी की संपत्ति का क्या मूल्यांकन किया गया है, इससे भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा और व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी।”* जिलाधिकारी जनपद गौतमबुद्धनगर को भेजे गए पत्र की छायाप्रति सुलभ संदर्भ हेतु प्रेस विज्ञप्ति के साथ संलग्न है।

admin

Digital Security: *”जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने दिए लोगों को साइबर क्राइम से बचने के मंत्र”*

admin

जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए विस्थापित होने वाले किसानों की परिसंपत्तियों का मूल्यांकन सार्वजनिक होने से व्यवस्था में आएगी पारदर्शिता, जेवर क्षेत्र के किसानों ने की थी ज़ेवर विधायक से मांग”*

admin