Bharat Vandan News
Image default
राजनीतिक

भाजपा जिला गौतमबुद्धनगर के द्वारा जी एल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एवं मैनेजमेंट कॉलेज नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा में 2000 से अधिक छात्र छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया –

आज 27/5/2025 को भाजपा जिला गौतमबुद्धनगर के द्वारा जी एल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एवं मैनेजमेंट कॉलेज नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा में 2000 से अधिक छात्र छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया –

विषय::रानी अहिल्या बाई जी की त्रिशताब्दी जन्म जयंती पर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में 2000 हज़ार से ज़्यादा युवा छात्र छात्राएँ एवं शिक्षक शिक्षिकाएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत सरकार श्रीमति स्मृति ईरानी जी
एवं
विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री सतेन्द्र शिशोदिया जी पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद डॉक्टर महेश शर्मा जी विधायक मास्टर तेजपाल नगर जी एम एल सी विधायक श्री श्रीचंद शर्मा जी जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अमित चौधरी दादरी जी जी एल बजाज डायरेक्टर श्री मति प्रीति बजाज जी रहे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने की कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम जिला महामंत्री धर्मेन्द्र कोरी ने किया ।
पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी जी ने कहा कि देश राष्ट्र की रक्षा सेवा करने के लिये भारत की वीरांगनाओं ने पीठ पर छोटे बच्चे के साथ युद्ध के मैदान में घोड़े पर सवार रानी लक्ष्मीबाई ने युद्ध लड़ा और उन्होंने बताया रानी अहिल्या बाई होल्कर जी के विषय में कहा कि भारत के मालवा साम्राज्य की शासक थी मराठा होल्कर परिवार से महारानी थी जिन का जन्म 31 मई 1725 को महाराष्ट्र के औरंगाबाद के चोडी गाँव में हुआ था उनके पिता ने उन्हें तब पढ़ाया जहाँ कन्याओं को शिक्षा की अनुमति न्ही थी इसके बावजूद उनके पिता ने उन्हें शिक्षा प्रदान की उनका जीवन संघर्षों के साथ बढ़ा भारतीय संस्कृति सनातन को आगे बढ़ाने में रानियाँ महारानियाँ कोशल प्रतिभा सैन्य शक्ति न्याय निष्ठ मनोबल और दृढ़ संकल्प के साथ देश सेवा के कार्य किये उनमें से एक रानी अहिल्या बाई जी भी एक हे के विषय में बताते भी उन्होंने बताया कि एक बार उनके पति श्री ने एक वर्ष के पैसे दो महीनों में खर्च कर दिये और उनके पति ने उनसे राज खजाने से पैसे मांगे तो उन्होंने मना करते हुए कहा कि ये पैसे राज की संपत्ति है उनका जीवन संघर्षों के साथ आगे बढ़ा और उन्होंने अपने राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए राष्ट्र की जनता के लिए कार्य के साथ मन्दिरों का जीर्णोद्वार के कार्य किये उनके जीवन से हम सबको प्रेरणा मिलती रहेगी
क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिशोदिया जी ने कहा कि रानी अहिल्यबाई ने जनता के सुख को सर्वोपरि माना अपने दुख को भूलकर अविरत रहने वाली अधर्म से धर्म तक लोक कल्याणकारी दिशा दिखाने वाली भौतिक लालसा से अधिक आध्यात्मिक शांति शक्ति पर विश्वास रखने वाली देवी थी पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद डॉक्टर महेश शर्मा जी ने कहा कि उन्होंने 1767 से 1795 तक के अपने कार्यकाल में कई सामाजिक कार्य क़िले विश्रामगृह कुँए सड़को के निर्माण के साथ ही मंदिरों का जीर्णोद्धार करवाया केदार नाथ से लेकर बाबा काशी विश्व नाथ मंदिर के साथ देवालयों को सुधार के ऐतिहासिक कार्य किये उनकी प्रेरणा से देश में मोदी जी प्रदेश में योगी जी देश व प्रदेश की सरकार जनता के हित में जन कल्याणकारी योजनाएं चलाकर कार्य कर रही हैं ।

जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि रानी अहिल्याबाई ने मथुरा से लेकर काशी में भगवान राम मंदिर सीता माता लक्ष्मण शत्रुघ्न तथा वीर बजरंगी हनुमान जी की (श्रीराम पंचायतन) प्रतिमाएँ रानी अहिल्या बाई होल्कर जी द्वारा निर्मित की गई अनेकों जन हित के कार्य उनके द्वारा किये गए ऐतिहासिक कार्य मराठा की पुण्य भूमि पर विराज़मान हैं । संगोष्ठी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं युवा छात्र छात्राओं ने भाग लिया उनका आभार व्यक्त किया ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता बिजेन्द्र भाटी सुभाष भाटी देवा भाटी महामंत्री दीपक भारद्वाज सुशील भाटी अहिल्याबाई जिला कार्यक्रम संयोजक धर्मेन्द्र कोरी सतेन्द्र नागर रजनी तोमर सांसद प्रतिनिधि बलराज भाटी कर्मवीर आर्य अश्वनी गोयल वीरेन्द्र भाटी सत्यपाल शर्मा रवि जिन्दल कपिल गुर्जर विजय कसाना विमल पुंडीर राज नागर विजय गौतम ओमकार भाटी सतीश भाटी अर्पित तिवारी चन्द्रमणि भारद्वाज महेश शर्मा अशोक रावल मनोज भाटी संगीता तिवारी अन्नू सिंह संगीता रावल अमित पंडित दिनेश भाटी देवेन्द्र बैसला राजेश शर्मा आदि 2000 हज़ार से अधिक संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया ।

Related posts

*”यीडा के सेक्टर 32 स्थित ग्राम चकवीरमपुर के नाराज़ किसानों से मिलने पहुंचे जेवर विधायक..बोले आप परेशान न हों, किसानों की सभी जायज़ मांगें कराई जाएंगी पूरी।”*

admin

*”नोएडा और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्रभावित किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु राजस्व परिषद के नेतृत्व में गठित की गई कमेटी की रिपोर्ट शीघ्र होगी लागू”*

admin

Digital Security: *”जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने दिए लोगों को साइबर क्राइम से बचने के मंत्र”*

admin