Bharat Vandan News
Image default
सामाजिक

केपटाउन वैश्य समाज ने एओए मेंबर्स का सम्मान किया नोएडा के सेक्टर 74 स्थित केप टाउन सोसाइटी में नवनिर्वाचित एओए के विजई मेंबर का वैश्य समाज द्वारा क्लब वन में सम्मानित किया गया l

केपटाउन वैश्य समाज ने एओए मेंबर्स का सम्मान किया
नोएडा के सेक्टर 74 स्थित केप टाउन सोसाइटी में नवनिर्वाचित एओए के विजई मेंबर का वैश्य समाज द्वारा क्लब वन में सम्मानित किया गया l
भारत जागरूक नागरिक संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने बताया कि वैश्य समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में एओए के नवनिर्वाचित मेंबर अलका जैन एवं डॉ विनीत गुप्ता को माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l
केप टाउन सोसायटी में सैकड़ो की संख्या में वैश्य परिवार रहते हैं l इनके द्वारा समय-समय पर कल्याणकारी योजनाएं की जाती हैं l
इस मौके पर अतिथियों ने अपने उद्घोषणा में सामाजिक सहभागिता बढ़ाने एवं परस्पर सहयोग पर जोर दिए l
आज के कार्यक्रम में वी के गुप्ता शैलेंद्र वर्णवाल प्रियंक गोयल सुनील मित्तल सोनम गुप्ता अनिल जैन पवन,अजय, शशिकांत मोदी आदि बड़े संख्या में लोग मौजूद रहे l
शैलेंद्र वर्णवाल
अध्यक्ष
भारत जागरूक नागरिक संगठन
9891167773

Related posts

आनंद सरपंच बने भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश संगठन मंत्री

admin

अंतरराष्ट्रीय स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव का उदघाटन विधायक तेजपाल नागर ने किया*

admin

बाराही मेला सूरजपुर.2025ः-लोक संस्कृति और भक्ति रस की अनुपम छटा, आठवें दिन भी उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

admin