Bharat Vandan News
Image default
शिक्षा

. गलगोटिया विश्वविद्यालय के तीन विद्यार्थियों को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा 17 जनवरी 2025 को अर्जुन-अवॉर्ड से किया जायेगा सम्मानित।

1. गलगोटिया विश्वविद्यालय के तीन विद्यार्थियों को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा 17 जनवरी 2025 को अर्जुन-अवॉर्ड से किया जायेगा सम्मानित।

2. गलगोटिया विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा “अर्जुन-अवार्ड” से सम्मानित होना पूरे गलगोटिया विश्वविद्यालय के लिये बड़े गर्व की बातः सुनील गलगोटिया चॉसलर गलगोटिया विश्वविद्यालय।

अभी हाल ही में पेरिस में सम्पन्न हुए “2024-पैरालंपिक खेलों” में पदक जीतकर देश का और अपने विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने वाले गलगोटियास विश्वविद्यालय के बी० ए० के छात्र राकेश कुमार ने तीरंदाज़ी में कांस्य पदक जीतकर, सौ और दो-सौ मीटर की दौड़ में एम बी ए की छात्रा प्रीति पाल ने दोनों में एक-एक कॉस्य पदक जीतकर, गलगोटिया विश्वविद्यालय की ही एम ए की छात्रा सिमरन शर्मा ने दो-सौ मीटर की दौड़ में कॉस्य पदक जीतकर भारत का और अपने गलगोटिया विश्वविद्यालय का खूब नाम रोशन किया था। आज उसी परिप्रेक्ष्य में भारत के इन महान खिलाड़ियों और गलगोटिया विश्वविद्यालय के इन तीनों होनहार प्रतिभावान विद्यार्थियों को 17 जनवरी-2025 को महामहिम राष्ट्रपति जी के द्वारा देश के उच्चकोटि के सम्मान “अर्जुन अवार्ड” से सम्मानित किया जायेगा। ये सभी खिलाड़ी वो महान प्रतिभाएँ हैं जो ग्रामीण आँचलों के निकल कर आयी हैं। जिन्होंने अपने कठिन परिश्रम और पूरी निष्ठा के बल पर अपने एक बड़े सपनों को साकार रूप दिया है।

इस अवसर पर गलगोटिया विश्वविद्यालय के चॉसलर सुनील गलगोटिया ने तीनों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सह्रदयी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हमारे देश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने एक बार फिर से अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और अनुशासन का परिचय देते हुए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। उसके लिये सभी बँधाई के पात्र हैं। इन्होंने हमारे देश का और हमारे विश्वविद्यालय का मान तो बढ़ाया ही है, बल्कि लाखों युवाओं के लिए ये तीनों एक प्रेरणा का स्रोत भी बने हैं। हम इन सभी खिलाड़ियों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई देते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

गलगोटियास विश्वविद्यालय के सीईओ डा० ध्रुव गलगोटिया ने अपने इन तीनों विद्यार्थियों के लिये कहा कि उनकी इस सफलता के पीछे उनके परिवार, उनका पूरा स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, उनके कोच और उनके सहयोगियों का समर्थन और परिश्रम भी अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है, जिनका आभार प्रकट करते हुए हम सभी को धन्यवाद देते हैं। आगे उन्होंने कहा कि यह समय केवल जश्न मनाने का ही नहीं है, बल्कि आगे के लिए और अधिक कड़ी मेहनत करने का भी है। हमें विश्वास है कि ये खिलाड़ी भविष्य में भी इसी प्रकार से अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और देश को गर्व महसूस कराएंगे।और भविष्य में ये नये से नये कीर्ति मानों की स्थापना करके अपने राष्ट्र और अपने गलगोटियास विश्वविद्यालय का नाम पूरी दुनिया में रोशन करेंगे। मैं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।

भगवत प्रसाद शर्मा
9582782750
पीआरओ/मीडिया कार्यकारी
गलगोटियास विश्वविद्यालय
ग्रेटर नोएडा, (उत्तर प्रदेश)

Related posts

तत्काल जारी करने के लिए GNIOT के कंप्यूटर एप्लीकेशन्स विभाग ने “नवाचार 360” छात्र इंडक्शन प्रोग्राम का शुभारंभ किया

admin

“उदयन केयर-चैरिटेबल ट्रस्ट” के सहयोग से पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने गलगोटियास विश्वविद्यालय में किया “टैक्निकल विज़िट।”

admin

सिविल इंजीनियरिंग विभाग, जीएनआईओटी (इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट), ग्रेटर नोएडा के सहयोग से बी.टेक प्रथम वर्ष ने ट्रैक्स एस (एक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा एनजीओ) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर

admin