Bharat Vandan News
Image default
शिक्षा

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के द्वारा जेवर बी आर सी सेंटर पर विकलांगता मूल्यांकन एवं मेंटल हेल्थ कैंप का आयोजन*

*गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के द्वारा जेवर बी आर सी सेंटर पर विकलांगता मूल्यांकन एवं मेंटल हेल्थ कैंप का आयोजन*8

ज़िला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर के निर्देशन एवं डिपार्टमेंट ऑफ़ साइकोलॉजी एंड मेंटल हेल्थ, मानविकी तथा समाजविज्ञान स्कूल, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आज दिनांक 30 जुलाई 2025 को जेवर बीआरसी सेंटर पर विभाग के द्वारा मानसिक स्वास्थ कैम्प का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत गौतम बुद्ध नगर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए मानसिक तौर पे कमजोर मरीजों का मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन किया गया एवं विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान मुख चिकित्सा अधिकारी गौतम बुद्ध नगर कार्यालय की टीम भी उपस्थित रही। कैम्प के दौरान लगभग ४० मरीजों का मनोवैज्ञानिक जांच की गई एवं उनको विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किया गया। इस कैंप के माध्यम से ऐसे मरीज तात्कालिक तौर पे चिकित्सीय सुविधा एवं मनोवैज्ञानिक जांच से लाभान्वित होते है एवं शीघ्र तौर पे उनको प्रमाण पत्र उनके घर पर प्राप्त हो जाता है जिससे वे सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं से लाभान्वित हो पाते है एवं एक सुकून का अनुभव भी करते है। इस कैम्प का आयोजन सरकार की लाभकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने एवं उनको लाभान्वित करने के उद्देश्य से किया गया। कैम्प के दौरान डिपार्टमेंट ऑफ़ साइकोलॉजी एंड मेंटल हेल्थ के विभागाध्यक्ष डॉ आनंद प्रताप सिंह एवं विभाग के एम फिल, पी एच डी के सभी प्रशिक्षुओं की टीम उपलब्ध रही। डॉ आनंद प्रताप सिंह इस कार्य को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर राणा प्रताप सिंह, कुलसचिव डॉ विश्वास त्रिपाठी एवं अधिष्ठाता प्रोफेसर बंदना पांडेय के मार्गदर्शन एवं सहयोग का आभार प्रकट किया। उन्होंने यह भी बताया कि इसी तरह का अगला कैंप जल्दी ही अन्य बी आर सी सेंटर पर भी आयोजित किया जाएगा जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके।

Related posts

नवीन अत्याधुनिक पुस्तकालय भवन का उद्घाटन: गलगोटियास विश्वविद्यालय में शिक्षा और प्रौद्योगिकी के भविष्य की ओर एक नया कदम।

admin

गलगोटियाज यूनिवर्सिटी के दिव्यांग अधिकार क्लिनिक ने मनाया विश्व दिव्यांगता दिवस और द्वितीय वर्षगांठ

admin

जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के सम्मान में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन

admin