Bharat Vandan News
Image default
राजनीतिक

*GNIOT ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने किया HR कॉन्क्लेव 2025 का भव्य आयोजन, उद्योग क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों ने बढ़ाई गरिमा।*

*GNIOT ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने किया HR कॉन्क्लेव 2025 का भव्य आयोजन, उद्योग क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों ने बढ़ाई गरिमा।*

GNIOT ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने वर्ष 2025 का HR कॉन्क्लेव ग्रीट एंड मीट अत्यंत भव्य और शानदार रूप से आयोजित किया। इस आयोजन में देशभर से आए ख्यातिप्राप्त HR प्रोफेशनल्स और इंडस्ट्री के वरिष्ठ प्रबंधकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन नोएडा सेक्टर-18 स्थित प्रतिष्ठित रेडिसन ब्लू होटल में सायं 7 बजे से आरंभ हुआ।
इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य शिक्षा जगत और इंडस्ट्री के बीच मजबूत सहयोग स्थापित करना तथा छात्रों के लिए बेहतर अवसरों का सृजन करना था। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक विधि से गणेश वंदना और सरस्वती पूजा के साथ हुई, जिसने सम्पूर्ण वातावरण को आध्यात्मिकता और सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया।
इसके उपरांत GNIOT के इंस्टिट्यूट इंडस्ट्री इंटरफ़ेस सेल (IIIC) की ग्रुप डायरेक्टर, डॉ. बबीता जी कटारिया ने मंच संभाला। उन्होंने HR कॉन्क्लेव की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा, “यह मंच संस्थान और उद्योग जगत के बीच संवाद को सशक्त बनाने का माध्यम है। हम उन सभी उद्योग विशेषज्ञों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने हमारे छात्रों को मार्गदर्शन और प्रेरणा प्रदान की है। हमें पूर्ण विश्वास है कि यह साझेदारी भविष्य में और भी सुदृढ़ होगी।”
डॉ. कटारिया के उद्बोधन के पश्चात, GNIOT के माननीय चेयरमैन श्री राजेश गुप्ता जी ने अपनी प्रेरणादायक बातों से सभी को संबोधित किया। उन्होंने संस्थान की शैक्षिक उपलब्धियों और गुणवत्ता पर प्रकाश डालते हुए यह बताया कि कैसे शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को पाटना आज की आवश्यकता है। उन्होंने उपस्थित HR पेशेवरों से छात्रों को सही दिशा दिखाने हेतु सतत प्रयास करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम को और भी स्मरणीय बनाने हेतु सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया, जिसमें नृत्य और मनोरंजन की रंगारंग झलकियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। हर प्रस्तुति को दर्शकों ने तालियों की गूंज और उत्साह से सराहा।
इस अवसर पर GNIOT के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उपस्थित सभी HR लीडर्स जो प्रसिद्ध संस्थानों जैसे Deloitte, HCL, Hitachi, LG Electronics, BHEL और ऐसी ही अन्य ख्यातिप्राप्त संस्थाए से आये हुए थे उन सभी को “टोकन ऑफ अप्रिसिएशन” भेंट किए गए, जो इस आयोजन की गरिमा को और बढ़ाते हैं। यह कार्यक्रम न केवल ज्ञान, विचार और अनुभवों के आदान-प्रदान का मंच बना, बल्कि आपसी संबंधों को भी और अधिक सशक्त करने का संकल्प स्थल साबित हुआ।
कार्यक्रम का समापन स्वादिष्ट भोजन और भावपूर्ण यादों के साथ हुआ। GNIOT ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने यह साबित कर दिया कि शिक्षा और उद्योग के बीच सेतु निर्माण के लिए इस प्रकार के आयोजन अत्यंत आवश्यक हैं। यह HR कॉन्क्लेव न केवल छात्रों और इंडस्ट्री लीडर्स को करीब लाया, बल्कि GNIOT को एक नई पहचान भी प्रदान की। भविष्य में भी GNIOT ऐसे सार्थक और प्रेरणादायक HR कॉन्क्लेव्स आयोजित करता रहेगा।

Related posts

*”नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों के युवाओं को मिलेगा रोजगार, नोएडा अंतरास्ट्रीय एयरपोर्ट के सभागार कक्ष में हुआ रोजगार पोर्टल का शुभारंभ”

admin

:रानी अहिल्या बाई जी की त्रिशताब्दी जन्म जयंती व संगठन के आगामी व अन्य विषय कार्यक्रमो को लेकर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया

admin

*”जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए विस्थापित होने वाले किसानों की परिसंपत्तियों का मूल्यांकन सार्वजनिक होने से व्यवस्था में आएगी पारदर्शिता, जेवर क्षेत्र के किसानों ने की थी ज़ेवर विधायक से मांग”* जैसा की विदित ही है कि जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए विस्थापित होने वाले किसानों की परिसंपत्तियों का मूल्यांकन किया जा रहा है, लेकिन किसानों की परिसंपत्तियों के मूल्यांकन को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है, जिससे किसानों को गुमराह कर, उन्हें कार्यालयों से टरकाया जा रहा था। इसी को देखते हुए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने दिनांक 12 जुलाई 2024 को किसानों की निरंतर आ रही शिकायतों को देखते हुए, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर को एक पत्र लिखते हुए, वार्ता भी की थी। इसके बाद इस संबंध में निर्णय लिया गया है। अब किसानों को कोई गुमराह नहीं कर पाएगा। किसानों की परिसंपत्तियों का मूल्यांकन सार्वजनिक होगा, जिसे ग्राम, तहसील और जिले की वेबसाईट पर सार्वजनिक किया जाएगा। इस मौके पर जेवर विधायक श्री धीरेंद्र सिंह ने कहा कि *”किसानों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े। कार्यालयों में किसानों को परेशानी से बचाने के लिए, यह निर्णय लिया गया है। अब गांव का प्रत्येक किसान जान पाएगा कि उसकी और इसके पड़ोसी की संपत्ति का क्या मूल्यांकन किया गया है, इससे भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा और व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी।”* जिलाधिकारी जनपद गौतमबुद्धनगर को भेजे गए पत्र की छायाप्रति सुलभ संदर्भ हेतु प्रेस विज्ञप्ति के साथ संलग्न है।

admin