Bharat Vandan News
Image default
दिल्ली NCR

गोरखपुर के कारमेल स्कूल की कक्षा, 08 की छात्रा कु. श्रियम प्रियदर्शिनी ने एक दिन के लिए गोरखपुर मण्डल के एडीशनल डायरेक्टर, अभियोजन का कार्यभार ग्रहण किया।

उ.प्र. सरकार द्वारा बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा, उनके सम्मान और स्वावलम्बन के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीयोगी आदित्यनाथ के निर्देशन में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान 5.0 अंतर्गत दिनांक 26/09/2025 को गोरखपुर के कारमेल स्कूल की कक्षा, 08 की छात्रा कु. श्रियम प्रियदर्शिनी ने एक दिन के लिए गोरखपुर मण्डल के एडीशनल डायरेक्टर, अभियोजन का कार्यभार ग्रहण किया। श्रियम प्रियदर्शी का स्वागत एडीशनल डायरेक्टर ललित मुदगल और कार्यालय के अन्य लोगों द्वारा किया गया।
ए. डी. अभियोजन के रुप में कु. श्रीयम प्रियदर्शी ने वीडीयोकान्फ्रेंसिंग के माध्यंम से गोरखपुर मण्डल के सभी जिलों के विभागीय अधिकारियों के साथ वार्ता करके अभियान की प्रगति और महिला सुरक्षा सम्बन्धी विषयों की जानकारी ली। एक दिवस की एडी अभियोजन द्वारा अभियान की सफलता के लिए अपने सुझाव दिए तथा मा. मुख्यमंत्री जी को इतने अच्छे कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts

जे.पी.पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में स्पेशल ओलंपिक्स भारत के स्पोर्ट्स सेंटर का उद्घाटन

admin

कल दिनांक04-09-24 को हिंदी साहित्य भारती अंतरराष्ट्रीय मेरठ क्षेत्र(प्रान्त) की गूगल मीट पर ऑनलाइन एक बैठक की गई।कार्य कारिणी की घोषणा इसका मुख्य एजेंडा था,मेरठ प्रान्त की कार्यकारिणी में कुल 31 पदाधिकारियों की घोषणा हुई,जो कि मेरठ प्रान्त के 14 शासकीय जिलों के साहित्यकार एवं हिंदी सेवी हैं।

admin

59वां आईएचजीएफ दिल्ली मेला- स्प्रिंग 2025 16 से 19 अप्रैल 2025; इंडिया एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नोएडा भारत सरकार के माननीय केंद्रीय वस्त्र मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने आईएचजीएफ दिल्ली मेला- स्प्रिंग 2025 का उद्घाटन किया

admin