उ.प्र. सरकार द्वारा बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा, उनके सम्मान और स्वावलम्बन के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीयोगी आदित्यनाथ के निर्देशन में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान 5.0 अंतर्गत दिनांक 26/09/2025 को गोरखपुर के कारमेल स्कूल की कक्षा, 08 की छात्रा कु. श्रियम प्रियदर्शिनी ने एक दिन के लिए गोरखपुर मण्डल के एडीशनल डायरेक्टर, अभियोजन का कार्यभार ग्रहण किया। श्रियम प्रियदर्शी का स्वागत एडीशनल डायरेक्टर ललित मुदगल और कार्यालय के अन्य लोगों द्वारा किया गया।
ए. डी. अभियोजन के रुप में कु. श्रीयम प्रियदर्शी ने वीडीयोकान्फ्रेंसिंग के माध्यंम से गोरखपुर मण्डल के सभी जिलों के विभागीय अधिकारियों के साथ वार्ता करके अभियान की प्रगति और महिला सुरक्षा सम्बन्धी विषयों की जानकारी ली। एक दिवस की एडी अभियोजन द्वारा अभियान की सफलता के लिए अपने सुझाव दिए तथा मा. मुख्यमंत्री जी को इतने अच्छे कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
