अत्यंत हर्ष के साथ अवगत कराना है कि *दिनांक 13 सितम्बर दिन शनिवार को प्रातः 9:00 बजे से 2 बजें* तक *इंद्र-विजय फार्म हाउस (आई वी फार्महाउस)*
*उमालोक नर्सिंग कॉलेज के सामने भटीपुरा गढ़ रोड मेरठ* में *पारिवारिक रक्षाबंधन स्नेह मिलन कार्यक्रम* संपन्न हुआ
*राजपूत समाज परंपरा लेखन समिति* द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में *800* से अधिक लोगों की सहभागिता रही
*मुस्लिम राजपूत भाइयों* की संख्या 285, *मुस्लिम बहनों* की संख्या 137, *हिंदू राजपूत* भाइयों की संख्या 195, *हिंदू राजपूत बहनों* की संख्या 89 तथा *शेष अन्य समाजों* से जुड़े महानुभाव उपस्थित रहे
इस कार्यक्रम में *डॉक्टर कपिल त्यागी* (हमारे पुरखे न्यास) का मार्गदर्शन रहा
कार्यक्रम के उपरांत *प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ श्रीमान सूर्य प्रकाश टोँक जी द्वारा (संस्थापक अध्यक्ष हमारे पुरखे न्यास) चर्चा वार्ता* की गई
इस कार्यक्रम में राजपूत समाज के निम्नलिखित महानुभावों की *गरिमामयी उपस्थिति* रही
*सर्वश्री*
*मास्टर अफसर अली चौहान* *चौधरी जयवीर सिंह*
*शकील मुंडाली*
*शहजाद उर्फ सोनू* *अनिल तोमर*
*ओमपाल तोमर*
*सुरेंद्र सिंह*
*हाजी शौक़ीन सोम*
*नदीम जोला*
*आकाश तोमर*
*ज्ञानेंद्र सिंह*
*मोहित तोमर*
*अनीस चेयरमैन*
इस कार्यक्रम के *संयोजक* मेरठ प्रांत के राजपूत परंपरा लेखन के प्रमुख *कृष्ण कुमार तोमर* रहे
कार्यक्रम के सहसंयोजक
*मोहसिन पुंडीर*
*देव तोमर*
*सोनित सोम*
आदि रहे
कार्यक्रम का समापन *एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांधने के बाद राष्ट्रगान एवं उसके बाद दोपहर भोजन* के साथ हुआ