Bharat Vandan News
Image default
Uncategorized

जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्शन में*

 

*जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्शन में*

*शारदीय नवरात्रों को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने चलाया जांच अभियान*

*जनपद के विभिन्न प्रतिष्ठानों से साबूदाना एवं कुट्टू/सिंघाड़े के आटे के 06 नमूने किये जांच हेतु संग्रहित*

*गौतम बुद्ध नगर 03 अक्टूबर 2024*

जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी गण शारदीय नवरात्रों के दृष्टिगत जनपद में वृहद स्तर पर जांच अभियान चलाकर खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित कर रहे हैं।
इसी श्रृंखला में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा शारदीय नवरात्रि त्योहार के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की कार्यवाही गई। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओपी सिंह एवं अमर बहादुर सरोज की टीम द्वारा ग्रीन आर्च मार्केट ग्रेटर नोएडा स्थित कृष्णा आटा चक्की से सिंघाड़े का आटा का एक नमूना तथा ए वन ग्रोसरी मार्ट प्राइवेट लिमिटेड बिसरख जलालपुर से साबूदाना का एक नमूना तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार एवं विजय बहादुर पटेल की टीम द्वारा केंद्रीय भंडार सेक्टर 68 नोएडा से कुट्टू के आटे का एक नमूना तथा सेक्टर 107 नोएडा स्थित ए टू जेड से कुट्टू के आटे का एक नमूना जांच हेतु संग्रहीत किया गया।
इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद इबादुल्लाह एवं विशाल गुप्ता की टीम द्वारा कासना इंडस्ट्रियल एरिया स्थित निर्माण इकाई से कुट्टू के आटे एवं सिंघाड़े के आटे का एक-एक नमूना संग्रहित किया गया। उन्होंने बताया कि नमूनो को जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने बताया कि आगे भी इसी प्रकार से जिलाधिकारी के नेतृत्व में जांच अभियान संचालित करते हुए नमूने संग्रहित करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, ताकि जनपद वासियों को निर्धारित मानकों के अनुरूप शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध हो सके।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।

Related posts

Why antiquated universities may leave the UK trailing behind the rest of the world

admin

Third week blues: What to do when your child is ‘fed up’ with school

admin

The 10 best-paid jobs for students while at university

admin