Bharat Vandan News
Image default
प्रशासनिक

*माननीय उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बृजेश पाठक जी की अध्यक्षता में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

*डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर से।*

*माननीय उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बृजेश पाठक जी की अध्यक्षता में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई संपन्न*

*आम जनमानस की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर लेकर निवारण की कार्रवाई करें अधिकारीगण*

*जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ भी समन्वय बनाए रखें अधिकारीगण : मा0 उप मुख्यमंत्री*

*गौतम बुद्ध नगर, 15 सितंबर 2025*

माननीय उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री बृजेश पाठक जी ने आज अपने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से जन-सेवा और सुशासन के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। शासन की मंशा है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक प्रत्येक सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव, समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से पहुँचे।
मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में आमजन की जलभराव, जाम, सड़क मरम्मत, स्वच्छता जैसी समस्याओं का तुरंत संज्ञान लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद स्तर पर संचालित योजनाओं की विभागीय अधिकारियों द्वारा नियमित मॉनिटरिंग की जाए।
माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ निरंतर संवाद और समन्वय बनाए रखें, जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाई जा सके।
जिलाधिकारी मेधा रूपम द्वारा माननीय उपमुख्यमंत्री जी को आश्वस्त किया गया कि जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं आमजन की समस्याओं के निस्तारण हेतु जो आवश्यक दिशा निर्देश आपके द्वारा प्रदान किए गए हैं उनका अधिकारियों के माध्यम से पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
इस बैठक में माननीय सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, माननीय विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, जिलाध्यक्ष भाजपा अभिषेक शर्मा, महानगर भाजपा अध्यक्ष महेश चौहान, नगर पालिका दादरी अध्यक्ष गीता पंडित, अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी मेधा रूपम, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लक्ष्मी वीएस, मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर शिवाकांत द्विवेद्वी, सभी संबंधित अधिकारियों सहित पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।

Related posts

यूपीसिडको की निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक शक्ति सदन गेस्ट हाउस, सेक्टर 38, नोएडा में सम्पन्न*

admin

*ओखला पक्षी विहार नोएडा में मनाया गया वन महोत्सव कार्यक्रम* *वन महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा0 राज्य मंत्री केपी मलिक जी रहे उपस्थित*

admin

*भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का किया शुभारंभ*

admin