Bharat Vandan News
Image default
चिकित्सा

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर – जनता की सेवा में स्पेस हॉस्पिटल

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर – जनता की सेवा में स्पेस हॉस्पिटल 🏥

दिनांक 8 फरवरी 2025 को डॉ. योगेन्द्र भाटी जी के क्लिनिक कांशीराम रोड ग्राम कासना पर स्पेस हॉस्पिटल, परी चौक, ग्रेटर नोएडा द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में डॉ anas ( जनरल physician ) or dr.chandan (physiotherapy ) ke द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सकों ने रोगियों को निशुल्क परामर्श एवं दवाइयां प्रदान कीं।
अस्पताल के ऑपरेशन हेड एवं जनरल मैनेजर श्री अमरीश चौहान जी ने बताया कि स्पेस हॉस्पिटल 30 किमी के दायरे में एम्बुलेंस सेवा प्रदान करता है। आयुष्मान कार्ड और दीनदयाल कार्ड धारकों को ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज और फौजी भाइयों के लिए विशेष सरकारी सुविधाएं प्रदान करता है।

कार्यक्रम में khaniya. संजय dheeraj Singh gaurav bhati. सुन्दर एवं डॉक्टर्स की टीम उपस्थित रही।

Related posts

ANS सुपर स्पेशलिटी आज 13-01-25 को सभी विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ शुरू होने जा रही है। यह प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ. विकास भारद्वाज द्वारा शुरू की गई 100 बिस्तरों वाली सुविधा है।

admin

“जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में मनाया गया योग दिवस”*

admin

स्पेस हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा द्वारा एनआईआईएमटी कॉलेज में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा छात्रों ,स्टाफ एवं फैकल्टी की स्वास्थ्य जांच की

admin