Bharat Vandan News
Image default
खेल

*नोएडा ब्लू कब्स फुटबॉल लिग मे छोटे खिलाडियों ने दिखाया अपना दम खम* दिनाक 20/04/25 को ज्ञानश्री स्कूल सेक्टर-127 नोएडा मे फुटबॉल एसोशिएशन गौतमबुद्ध नगर के द्वारा नोएडा ब्लू कब्स फुटबॉल लिग का शुभारंभ किया गया

*नोएडा ब्लू कब्स फुटबॉल लिग मे छोटे खिलाडियों ने दिखाया अपना दम खम*
दिनाक 20/04/25 को ज्ञानश्री स्कूल सेक्टर-127 नोएडा मे फुटबॉल एसोशिएशन गौतमबुद्ध नगर के द्वारा नोएडा ब्लू कब्स फुटबॉल लिग का शुभारंभ किया गया, जिसमे नन्हे खिलाडियों ने अपने खेल का हुनर दिखाया।
जिसमे एफ सी नोएडा फायर ने प्रोमेथेउस नोएडा से 2-1 से जीता,
इंडस् लिगा A ने मैजिक फिट से 3-0 से जीता,
एफ सी नोएडा बोल्ड ने टी एन एम एफ सी से 2-1 से जीता,
ज्ञानश्री स्कूल नोएडा और कोलकाता ड्रीम फाउंडेशन का मैच 2-2 ड्रॉ रहा,
डि पी एस नोएडा ने दिशा फुटबॉल अकादमी को 6-0 से हराया ।
फुटबॉल एसोशिएशन् के सचिव श्री वाजिद अली ने ज्ञानश्री स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती प्रियंका भटकोटि जी एवं स्पोर्ट्स डिरेक्टर श्री ए के बंसल जी का धन्यवाद व्यक्त किया जिन्होंने इतने कम समय मे इस आयोजन को शुरू करने के लिए सारी सुविधा मुहैया कराई, ब्लू कब्स लिग आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन का ग्रासरूट प्रोग्राम है जिसके तहत छोटे बच्चो मे फुटबॉल के प्रति रुचि पैदा करना है ।
इस मौके पे फुटबॉल एसोशिएशन् के सह सचिव श्री धीरेंद्र सिंह जी और ज्ञानश्री स्कूल के H.O.D स्पोर्ट्स श्री मुकेश बिशनोई जी मौजूद थें।

Related posts

दिनाक 27/04/25 को ज्ञानश्री स्कूल सेक्टर-127 नोएडा मे नोएडा ब्लू कब्स फुटबॉल लिग का मैच खेल गया , जिसमे नन्हे खिलाडियों ने अपने खेल का हुनर दिखाते हुए दर्शको का दिल जीत लिया

admin

ग्वालियर के शंकरपुर स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में 12 जून से मध्य प्रदेश लीग (एमपीएल) का नया सीज़न शुरू होने जा रहा

admin

पेरिस 2024-पैरालंपिक खेलों में कांस्य पदक विजेता गलगोटियास विश्वविद्यालय के छात्र राकेश कुमार और क्वार्टर फ़ाइनलिस्ट सरिता देवी का स्वदेश पहुँचे पर हुआ भव्य स्वागत। 

admin