Bharat Vandan News
Image default
क्राइम

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का सराहनीय कार्य।* *थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा ‘ऑपरेशन तलाश’ के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए साइबर अपराधियों को बैंक खाता, डेबिट कार्ड, प्री-एक्टिवेटड सिम आदि उपलब्ध कराने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

*प्रेस विज्ञप्ति*

*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का सराहनीय कार्य।*

*थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा ‘ऑपरेशन तलाश’ के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए साइबर अपराधियों को बैंक खाता, डेबिट कार्ड, प्री-एक्टिवेटड सिम आदि उपलब्ध कराने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 05 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त 05 मोबाइल फोन, 08 सिम कार्ड, 07 डेबिट कार्ड आदि बरामद।*

*कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 06.08.2025 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से बैंक खाता, डेबिट कार्ड, प्री-एक्टिवेटड सिम आदि उपलब्ध कराने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 05 अभियुक्त 1. चनप्रीत सिंह पुत्र गुरप्रीत सिंह 2. रणवीर सिंह पुत्र रमन सिंह 3. जगमोहन धाकड पुत्र कमल सिंह 4. नवीन पुत्र सुनील रेंकवार 5. आदित्य शर्मा पुत्र राज शर्मा को थाना सूरजपुर क्षेत्र के अंतर्गत घण्टा गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 05 मोबाइल फोन, 08 सिम कार्ड, 07 डेबिट कार्ड, 01 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड व 01 चैकबुक बरामद की गई।

*अपराध करने का तरीका/ पूछताछ का विवरण-*
उक्त अभियुक्तगण एक संगठित साइबर अपराधी गिरोह से जुड़े हैं, जो भारतीय नागरिकों को फर्जी गेमिंग, ट्रेडिंग एप्स के माध्यम व ‘डिजिटल अरेस्ट’ करके उनके साथ धोखाधड़ी करते हुए उनके रूपयों की ठगी करके बैंक खातों में ट्रांसफर करा लेते है। अभियुक्तगण, बैंक खाता धारकों को 01 प्रतिशत कमीशन का लालच देकर उनसे उनके बैंक खाते की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर बैंक खाते में पंजीकृत सिम कार्ड का ‘रिमोट एक्सेस’ ऐप के माध्यम से साइबर अपराधियों को देकर प्रति खाता 15,000 रुपये कमाते है। साइबर अपराधियों द्वारा इन खातों का प्रयोग करके साइबर अपराध के पीड़ितों से धोखाधड़ी कर धनराशि ट्रांसफर कराई जाती है, जिसे बाद में कई अन्य खातों में या क्रिप्टो करेंसी (USDT) के माध्यम से ट्रांसफर कर लिया जाता है। इस प्रकार अवैध धन अर्जित कर आपस में बांट लेते हैं।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1- चनप्रीत सिंह पुत्र गुरप्रीत सिंह निवासी रूची लाईफ स्कैप्स, जाटखेडी, भोपाल (म0प्र0), उम्र 25 वर्ष, शिक्षा- बी.कॉम.।
2- रणवीर सिंह पुत्र रमन सिंह निवासी इंडस टाउन रोपल विलास मिसरोध, भोपाल (म0प्र0), उम्र 22 वर्ष, शिक्षा- बी.बी.ए.।
3- जगमोहन धाकड़ पुत्र कमल सिंह निवासी हिमली, थाना शमसाबाद, विदिशा (म0प्र0), उम्र 19 वर्ष, शिक्षा- 11वीं पास।
4- नवीन पुत्र सुनील रेंकवार निवासी शमसाबाद, थाना शमसाबाद, विदिशा (म0प्र0), उम्र 19 वर्ष, शिक्षा- बी.ए. प्रथम वर्ष।
5- आदित्य शर्मा पुत्र राज शर्मा निवासी ग्राम नाहरपुर, सेक्टर-07 रोहिणी, नार्थ वेस्ट दिल्ली वर्तमान पता कस्बा व थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर, उम्र 21 वर्ष, शिक्षा-10 वीं पास।

*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0- 451/2025 धारा 318/338/336/340/61(2)/3(5) बीएनएस व धारा 66-डी आईटी एक्ट, थाना सूरजपुर, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।

*बरामदगी का विवरण-*
1- घटना में प्रयुक्त 05 मोबाइल फोन
2- 08 सिम कार्ड
3- 07 डेबिट कार्ड
4- 01 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड व 01 चैकबुक।

*नोट- डीसीपी सेंट्रल नोएडा द्वारा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25,000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।*

*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*

Related posts

थाना कासना पुलिस द्वारा मोबाईल फोन स्नैचिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 06 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 28 मोबाइल लूट/चोरी के, एक मोटर साइकिल चोरी की व अवैध शस्त्र बरामद।*

admin

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का सराहनीय कार्य* *थाना इकोटेक 3 पुलिस द्वारा हत्या की घटना का अनावरण करते हुये हत्या कराने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार।*

admin

*क्राइम ब्रांच गौतमबुद्धनगर एवं थाना बीटा-2 पुलिस के संयुक्त प्रयास से फर्जी जीएसटी फर्म्स रजिस्टर कराकर करीब 18 करोड रूपये की जीएसटी चोरी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 04 मोबाइल फोन बरामद।*

admin