Bharat Vandan News
Image default
राजनीतिक

प्रदेश की योगी सरकार उत्तर प्रदेश को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के संकल्प को साकार करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही

*”निर्बाध विद्युत आपूर्ति उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य”*

प्रदेश की योगी सरकार उत्तर प्रदेश को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के संकल्प को साकार करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। जैसा कि पिछले दिनों ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति में दिक्कतें आ रही थीं, उस कमी को दूर करने के लिए जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने यमुना प्राधिकरण और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सहयोग से ग्रामों के लोड को प्राधिकरण द्वारा बनाए गए बिजली घरों पर डालने की योजना बनाई गई थी। इसी क्रम में आज दिनांक 07 अगस्त 2025 को जेवर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर 28 स्थित विद्युत केंद्र से आज ग्राम मुरादगढ़ी, वीरमपुर, चकवीरमपुर और नगला शाहपुर को भी जोड़ दिया गया।
इस मौके पर जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने ग्रामीणों के संग स्विच ऑन कर विद्युत आपूर्ति का शुभारंभ किया। इससे पहले भी विगत माह 07 जुलाई 2025 को उक्त बिजली घर से ग्राम तिरथली, नगला हुकम सिंह, नगला भटोना, नगला हांडा, नगला जहानू, तिरथली खेड़ा और कुरैव को जोड़ा ही जा चुका है। इन सभी गांवों को अब निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलेगी।
इस मौके पर जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि *”बिजली हर नागरिक का अधिकार है और हमारी सरकार इस अधिकार को हर गांव तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह ग्रामीण विकास की दिशा में बड़ा कदम है। हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि जेवर विधानसभा का कोई भी गांव अंधेरे में न रहे तथा सभी को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से मिल सके।”*
इस मौके पर दर्जनों ग्रामों के लोगों के साथ साथ यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण और विद्युत विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।

Related posts

रानी अहिल्या बाई जी की त्रिशताब्दी जन्म जयंती पर गोष्ठी का आयोजन किया गया

admin

*प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिवस पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया – राज नागर (जिलाध्यक्ष भाजयुमो)

admin

भाजपा ग्रेटर नोएडा मण्डल की सीमा में आने वाले शहीद-ए-आज़म भगत सिंह पार्क, सेक्टर-150, नोएडा

admin