रामलाल वृद्ध आश्रम का गौशाला परिसर में श्रीमद् भागवत कथा के चर्तुथ दिवस का आयोजन बड़े सदभाव से संपन्न हुआ कथा व्यास गोपालाचार्य जी महाराज ने दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक अपने मुखारविंद से भगवान की दिव्य शक्तियों का
एवं जीवन की लीलाओं का वर्णन किया
आज के कथा के परीक्षित रहे अतुल त्यागी एवं स्वाति त्यागी अध्यक्ष शिव प्रसाद शर्मा ज्योति शर्मा , नंदकिशोर शर्मा राजा रानी, विवेक लाल , सलोनी भगवती प्रसाद, दिनेश शर्मा, धीरज चौधरी, राजेश्वरी, हेमंत, राज गर्ग, धर्मेंद्र बालियान एवं रामलाल वृद्ध आश्रम के वृद्ध माता-पिता एवं भक्त जनों की आंखें भगवान की लीलाओं को लीलाओं के वर्णन
1.माता-पिता की प्रेरणा
2. भगवान श्री कृष्ण की जन्म एवं रासलीलाओं के बारे में आचार्य जी ने बताया एवं सभी भक्तजन एवं वृद्ध माता-पिता की आंखें नम हो गई सभी भक्तजन कृष्ण भगवान की मुंह में और उनकी राजा रानी के प्यार में पागल होकर उनकी आंखें भावुक हो गई
