Bharat Vandan News
Image default
प्रशासनिक

तीनों तहसीलों में 161 शिकायतें हुई दर्ज, 11 शिकायतों का अधिकारियों के माध्यम से मौके पर निस्तारण* *जिलाधिकारी ने बाल विवाह रोकथाम एवं नशा मुक्ति की दिलाई शपथ*

 

*जनपद की तीनो तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ सम्पन्न*

*डीएम ने तहसील जेवर में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर सुनी शिकायतें*

*तीनों तहसीलों में 161 शिकायतें हुई दर्ज, 11 शिकायतों का अधिकारियों के माध्यम से मौके पर निस्तारण*

*जिलाधिकारी ने बाल विवाह रोकथाम एवं नशा मुक्ति की दिलाई शपथ*

*गौतमबुद्धनगर 17 जनवरी, 2026*

आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित, पारदर्शी एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जनपद गौतम बुद्ध नगर की तीनों तहसीलों जेवर, दादरी एवं सदर में आज संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिले की तीनों तहसीलों में कुल 161 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 11 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही संबंधित अधिकारियों द्वारा किया गया। शेष शिकायतों के लिए संबंधित विभागों को निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारण के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मेधा रूपम ने तहसील जेवर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का स्थलीय सत्यापन करते हुए गुणवत्ता एवं समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनसमस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील जेवर में कुल 60 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही संबंधित अधिकारियों द्वारा किया गया। शेष शिकायतों के लिए संबंधित विभागों को निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारण के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि शासन जनता की समस्याओं के प्रति अत्यंत संवेदनशील है, इसलिए प्रत्येक शिकायत का निस्तारण पूरी गंभीरता, संवेदनशीलता एवं जवाबदेही के साथ किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर शिकायतों की जांच करें और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करें।
संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजन को बाल विवाह रोकथाम एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। शपथ के माध्यम से यह संकल्प लिया गया कि समाज में बाल विवाह जैसी कुप्रथा को किसी भी परिस्थिति में होने नहीं दिया जाएगा तथा नशे के विरुद्ध जन-जागरूकता फैलाकर एक स्वस्थ, सुरक्षित एवं सशक्त समाज के निर्माण में सभी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी रजनीकांत मित्तल, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, डिप्टी कलेक्टर विवेक भदौरिया, तहसीलदार ओमप्रकाश पासवान, खंड विकास अधिकारी दादरी नेहा, नायब तहसीलदार अजेंद कुमार तोमर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में तहसील सदर में अपर जिलाधिकारी भू0अ0 बच्चू सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 05 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनका अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। वहीं तहसील दादरी में उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 96 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनके सापेक्ष 04 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही अधिकारियों के माध्यम से करा दिया गया।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।

Related posts

*आगामी 01अगस्त को जनपद में भूकंप एवं औद्योगिक खतरे से बचाव हेतु आयोजित होगी राष्ट्रीय स्तरीय मॉकड्रिल (एक्सरसाइज सुरक्षा चक्र)*

admin

व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी का माननीय विधायक दादरी तेजपाल नागर ने रिबन काटकर किया शुभारंभ

admin

*माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ‘मिशन शक्ति-5.0’ के अंतर्गत ‘मिशन शक्ति केंद्र’ के वर्चुअल उद्घाटन के कार्यक्रम का पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में सजीव प्रसारण।*

admin