Bharat Vandan News
Image default
Uncategorized

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में आयुष विभाग का भव्य प्रदर्शनी स्टाल” “1250 रोगियों को नाड़ी परीक्षण और 1500 आगंतुकों को आयुष सेवाओं की जानकारी, मेरठ मण्डल के विशेषज्ञों ने दी उत्कृष्ट मार्गदर्शन

 

“यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में आयुष विभाग का भव्य प्रदर्शनी स्टाल”

“1250 रोगियों को नाड़ी परीक्षण और 1500 आगंतुकों को आयुष सेवाओं की जानकारी, मेरठ मण्डल के विशेषज्ञों ने दी उत्कृष्ट मार्गदर्शन”

दिनांक 25 से 29 सितम्बर, 2025 तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में इस वर्ष भी आयुष विभाग ने अपनी प्रदर्शनी स्टाल का आयोजन किया। उद्घाटन समारोह दिनांक 25.09.2025 को प्रमुख सचिव आयुष श्री रंजन कुमार (आईएएस) एवं महानिदेशक आयुष श्रीमती चित्रा वी (आईएएस) द्वारा भगवान धनवंतरी और हनीमैन की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ संपन्न हुआ।
पाँच दिवसीय इस आयोजन में आयुष पंडाल पर 1250 रोगियों ने नाड़ी परीक्षण कर अपने स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्राप्त किए, जबकि लगभग 1500 आगंतुकों ने आयुष विद्या, इसके उपयोग और विभागीय सेवाओं की जानकारी प्राप्त की। मेरठ मण्डल के आयुष विशेषज्ञों ने जन सामान्य के प्रश्नों और जिज्ञासाओं का समाधान किया।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में डा. राम निवास सिंह (गौतमबुद्ध नगर), डा. अशोक कुमार राना (गाजियाबाद), डा. संजीव कुमार एवं डा. प्रीती सिंघल (मेरठ) समेत क्षेत्रीय आयुर्वेदिक, यूनानी और होम्योपैथिक अधिकारियों का विशेष योगदान रहा। डा. कुलदीप राज, डा. दीपिका, डा. दिव्या, डा. अंशू, डा. फरहाना खातून, डा. मेहर आलम, डा. नवीन चन्द्रा एवं डा. शालिनी जैसे विशेषज्ञों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर डा. राम निवास सिंह ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और उन्हें स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।

Related posts

Oxford University Student Union introduces ‘smart drug’ workshops for students

admin

Student shortfall: borrow £44,000, work part time – and still short £6,800

admin

Starting an English degree: Advice from a former Exeter student

admin