Bharat Vandan News
Image default
प्रशासनिक

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों का अपर मुख्य सचिव एवं डीजीपी ने लिया जायजा*

 

*यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों का अपर मुख्य सचिव एवं डीजीपी ने लिया जायजा*

*जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन एवं प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ तैयारियों की, की समीक्षा बैठक*

*सभी अधिकारियों को समय रहते युद्ध स्तर पर तैयारियों को पूरा करते हुए अंतिम रूप प्रदान करने के दिए गए निर्देश*

*गौतम बुद्ध नगर, 23 सितंबर 2025*

माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के संकल्प समृद्ध एवं आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश को साकार करने के उद्देश्य से आगामी 25 से 29 सितंबर तक इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में भव्य यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित होने जा रहा है। इस आयोजन को सफल बनाने हेतु जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं प्राधिकरण द्वारा तैयारियों को युद्धस्तर पर अंतिम रूप दिया जा रहा है।
इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार एवं पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने इंडिया एक्सपो मार्ट का दौरा कर तैयारियों का गहन स्थलीय निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
बैठक में अपर मुख्य सचिव ने कहा कि यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो उत्तर प्रदेश सरकार का अत्यंत महत्वपूर्ण आयोजन है और यह जनपद गौतम बुद्ध नगर के लिए गौरव का विषय है कि इतना भव्य एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम यहां आयोजित होने जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस आयोजन में देश-विदेश से वीवीआईपी, निवेशक, उद्यमी एवं एंटरप्रेन्योर शामिल होंगे। ऐसे में प्रशासन, प्राधिकरण एवं पुलिस अधिकारीगण पूर्ण समन्वय स्थापित कर सुरक्षा, आतिथ्य, स्वास्थ्य, परिवहन एवं सभी व्यवस्थाओं को समयबद्ध तरीके से मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि यह अवसर केवल व्यापार और निवेश का ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, आतिथ्य परंपरा और विकासशील छवि को विश्व पटल पर स्थापित करने का भी है। इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि यहां आने वाले अतिथियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा वे इस आयोजन के समापन पर प्रदेश के प्रति सकारात्मक संदेश लेकर जाएं।
अपर मुख्य सचिव ने यह भी निर्देशित किया कि इस ट्रेड शो के व्यापक प्रचार-प्रसार की व्यवस्था की जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इस आयोजन की जानकारी पहुंचे और प्रदेश की संभावनाओं को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया जा सके।
जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं प्राधिकरण के अधिकारियों ने अपर मुख्य सचिव एवं डीजीपी को आश्वस्त किया कि माननीय मुख्यमंत्री जी की अपेक्षाओं के अनुरूप तथा आज आपके द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी तैयारियां समय रहते मानकों के अनुरूप पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी मेधा रूपम, मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा लोकेश एम, मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा रवि कुमार एनजी, मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना विकास प्राधिकरण राकेश कुमार सिंह, इंडिया एक्सपो मार्ट के चेयरमैन राकेश कुमार सहित जिला प्रशासन, प्राधिकरण एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।

Related posts

आवंटियों के आवेदनों को तय समय में हल करें, लापरवाही पर होगी कार्रवाई : नंदी —————————————— –ग्रेनो प्राधिकरण की समीक्षा बैठक में औद्योगिक विकास मंत्री ने दिए निर्देश

admin

*ग्राम पंचायत बिसाहड़ा ब्लॉक बिसरख दादरी में उत्तम संकुल स्तरीय समिति कार्यालय का हुआ उद्घाटन

admin

*भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का किया शुभारंभ*

admin