Bharat Vandan News
Image default
आध्यात्मिक

ऊर्जस्वी कुलश्रेष्ठ की बैठक में दोहराया गया धर्म, राष्ट्र और समाज की रक्षा के प्रति समर्पण का संकल्प वार्षिक समारोह, दीपावली-होली मिलन के साथ अधिवक्ता एवं ‘शिक्षाविद समागम पर चर्चा हुई

ऊर्जस्वी कुलश्रेष्ठ की बैठक में दोहराया गया धर्म, राष्ट्र और समाज की रक्षा के प्रति समर्पण का संकल्प
वार्षिक समारोह, दीपावली-होली मिलन के साथ अधिवक्ता एवं ‘शिक्षाविद समागम पर चर्चा हुई।
बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज की ओर से घुमंतू और विमुक्त जातियों के कल्याण हेतु विशेष बोर्ड गठित किए जाने के निर्णय का स्वागत किया गया।
‘ऊर्जस्वी कुलश्रेष्ठ कुटुम्ब’ की रविवार को गोमती नगर में समीक्षा एवं कार्ययोजना की विशेष बैठक स्थानीय गोमती नगर हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से घुमंतू और विमुक्त जातियों के कल्याण हेतु विशेष बोर्ड गठित किए जाने के निर्णय का स्वागत किया गया। सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए आभार जताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस निर्णय से नट, बंजारा, बावरिया, सांसी, कंजर, कालबेलिया, सपेरा और जोगी जैसी जातियां देश की मुख्यधारा में शामिल हो सकेंगी। सदस्यों ने कहा, ‘यह वह वीर जातियां हैं जिन्होंने विदेशी हमलों के समय योद्धा के रूप में संघर्ष किया। इन जातियों ने कभी मुगलों के खिलाफ तो कभी अंग्रेजों के खिलाफ अदम्य साहस के साथ लड़ाई लड़ीं।’

समीक्षा एवं कार्ययोजना बैठक में इन विमुक्त जातियों के संरक्षण का भी कार्य ऊर्जस्वी कुटुंब का है, स्वीकारते हुए उनके सुख दुख और हितार्थ खड़े होने का भी संकल्प लिया गया। गत 23 अगस्त को सम्पन्न हुए ‘ऊर्जस्वी कुलश्रेष्ठ कुटुम्ब परिवार स्नेह मिलन, सहभोज एवं सम्मान समारोह’ को लेकर भी चर्चा हुई। इस दौरान भावी कार्ययोजनाओं, कार्यक्रमों, अभियानों एवं अनुष्ठानों आदि पर व्यापक चर्चा हुई। कुल 17 सदस्यों ने अपने महत्वपूर्ण और सारगर्भित विचार साझा किए। कार्ययोजना बैठक में लिए गए ‘संकल्प की सिद्धि’ जल्द ही सबके सम्मुख होगी। सहभोज के साथ कार्ययोजना बैठक का विसर्जन हुआ। बैठक में जिन प्रस्तावों को सदन की स्वीकृति मिली उसमें वार्षिक समारोह प्रतिवर्ष 14 अगस्त को स्थापना दिवस के रूप में मनाए जाने, दीपोत्सव से पूर्व दीपावली मिलन का कार्यक्रम किए जाने, होलिकोत्सव के पश्चात् होली मिलन कार्यक्रम किए जाने, सभी 18 मंडलों में मंडल स्तरीय कार्यक्रम किए जाने के साथ ही जल्द लखनऊ में ‘अधिवक्ता समागम-2025’ एवं ‘शिक्षा समागम-2025’ आयोजित करने का प्रस्ताव शामिल है।

समीक्षा एवं कार्ययोजना बैठक में वरिष्ठ पत्रकार पंकज कृष्ण सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, हेमेंद्र प्रताप सिंह तोमर, अर्चना सिंह, विनीत सिंह बिसेन, शिव विजय सिंह, प्रदीप सिंह ‘बब्बू’, गौतम सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, शालिनी सिंह, रितेश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, विनीत सिंह, अमरेंद्र प्रताप सिंह, अश्वनी सिंह एवं डॉ.अतुल मोहन सिंह आदि मौजूद रहे।

Related posts

आर्ट ऑफ़ लिविंग के तत्वावधान में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी 3 में वृक्षारोपण में पहुँचे कैलाश ग्रुप ऑफ़ हास्पिटल के डायरेक्टर दिनेश शर्मा।

admin

आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर में रामलीला मंचन आरती होने की शुरुवात से हुई और आज रामलीला मंचन पर राम रावण के युद्ध कुंभकरण को युद्ध में लड़ने के लिये निद्रा भंग करने में ढोल नगाड़े बजाकर उठाया जाता

admin

खाम्बी में रामायण पाठ, संकीर्तन एवं विशाल भंडारे का आयोजन सींगन बाबा मंदिर पर पोज देते हुए खाम्बी के प्रगतिशील एवं बुद्धिजीवी लोग

admin