“यात्रा यहीं से शुरू हुई, लेकिन यादें हमेशा के लिए साथ रहेंगी। आइए मिलकर विरासत और गर्व के नए अध्याय रचें।”
GNIOT इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़ को यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि “Retrace 2K25” एलुमनी मीट का आयोजन GIPS सेमिनार हॉल में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम हमारे प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों, संकाय सदस्यों और वर्तमान विद्यार्थियों को एक साथ लाने का सुअवसर बना, जिससे समुदाय की भावना और नेटवर्किंग के अवसरों को बढ़ावा मिला।
इस वर्ष की एलुमनी मीट बेहद सफल रही, जिसमें कार्यरत पूर्व छात्रों ने भाग लेकर छात्रों, संकाय और पूर्व छात्रों के बीच संबंधों को और भी प्रगाढ़ किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. (डॉ.) सविता मोहन, प्राचार्य GIPS के स्वागत भाषण से हुई। इसके पश्चात वर्तमान बैच के विद्यार्थियों द्वारा पूर्व छात्रों के सम्मान में रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियाँ, खेल और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का समापन डॉ. हिमांशु मित्तल, विभागाध्यक्ष BBA के धन्यवाद ज्ञापन एवं GIPS एलुमनी एसोसिएशन के सदस्यों का सम्मान करने के साथ हुआ। इसके बाद पूर्व छात्रों ने अपने शिक्षकों और सहपाठियों के साथ कुछ समय संवाद में बिताया।
इस एलुमनी मीट का उद्देश्य था:
पूर्व छात्रों, संकाय और विद्यार्थियों के बीच नेटवर्किंग को बढ़ावा देना
उद्योग विशेषज्ञों से अनुभव और ज्ञान साझा करना
पुराने संबंधों को सुदृढ़ करना और नए संबंधों की नींव रखना
हम अपने सभी पूर्व छात्रों, संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया। हम भविष्य में ऐसे और आयोजनों की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जो इस सामुदायिक भावना और साझा उद्देश्य को और भी सशक्त करें।