Bharat Vandan News
Image default
दिल्ली NCRशिक्षा

गलगोटियास विश्वविद्यालय के एन० एस० एस० विभाग ने “युवा संवाद भारत @ 2047” के कार्यक्रम का किया भव्य आयोजन।

गलगोटियास विश्वविद्यालय के एन० एस० एस० विभाग ने “युवा संवाद भारत @ 2047” के कार्यक्रम का किया भव्य आयोजन।

इस कार्यक्रम में आदरणीया श्रीमति मँजू सिंह मैम (ओएसडी) विशेष कार्य अधिकारी एवम् राज्य संपर्क अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना कोष्ठक “उच्च शिक्षा विभाग” (उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ) मुख्य अतिथि के रूप में पहुँची।
उनकी गरिमामयी उपस्थिति ने पूरे वातावरण को ऊर्जावान बना दिया।
उन्होंने युवाओं को अपनी तेजस्वी वाणी में सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें बहुत गर्व है कि आज का भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। हमें अपने देश के युवाओं से बहुत सी उम्मीदें हैं। जिनको वो आगे आने वाले समय में अवश्य ही पूरा करके पूरी दुनिया में भारत माता का नाम रोशन करेंगे। माननीय प्रधानमंत्री जी के सपनों को साकार करने के लिये “युवा संवाद भारत@2047” भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक बडी पहल है, जिसका उद्देश्य देश के युवाओं को भारत के भविष्य की दिशा तय करने में सक्रिय रूप से भागीदार बनाना है। इसका लक्ष्य 2047 तक भारत को एक विकसित और सशक्त राष्ट्र बनाने की दिशा में विचार-विमर्श, संवाद और योजनाएं तैयार करना है, जब देश अपनी स्वतंत्रता की 100वीं वर्षगांठ मनाएगा। तब भारत अपने आप में हर प्रकार से सक्षम, साँस्कृतिक रूप से समृद्ध और दुनिया का एक महान शक्तिशाली राष्ट्र होगा। यही प्रधानमंत्री जी का एक सपना है।

गलगोटियास विश्वविद्यालय के एन एस एस विभाग की समन्वयक अधिकारी शुश्री प्राँजलि मिश्रा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए का कि इस महत्वपूर्ण पहल के माध्यम से युवाओं को विभिन्न सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय मुद्दों पर जागरूक करना है। उन्होंने “ विकसित भारत @ 2047” के महत्वपूर्ण मुद्दों और अपने राष्ट्र के प्रति नागरिकों के क्या-क्या महत्वपूर्ण कर्तव्य हैं इन सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा की। साँस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से और पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी।

गलगोटियाज विश्वविद्यालय के सीईओ डा० ध्रुव गलगोटिया ने अपना संदेश प्रेषित करते हुए विद्यार्थियों से कहा कि आज की सदी भारत की सदी है और माननीय प्रधानमंत्री जी के सपने को साकार करना हम सब की ज़िम्मेदारी है। “हमारा लक्ष्य है कि युवा शक्ति के सामर्थ्य को पहचानते हुए उन्हें भारत के भविष्य के निर्माण में अग्रणी भूमिका प्रदान करें।”
आज के इस कार्यक्रम के उद्देश्य इस प्रकार से रहे।
उद्देश्य: “युवा संवाद भारत @ 2047” का मुख्य उद्देश्य है:
* 2047 तक के लिए एक प्रगतिशील भारत का खाका तैयार करना
* युवाओं को सशक्त बनाना और उन्हें नेतृत्व करने के लिए प्रेरित करना
* सामूहिक प्रयासों के माध्यम से एक स्थायी और समृद्ध भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाना।

भगवत प्रसाद शर्मा
9582782750
पीआरओ/मीडिया कार्यकारी
गलगोटियास यूनिवर्सिटी
ग्रेटर नोएडा, (उत्तर प्रदेश)

Related posts

जेवर विधायक ने एनसीआर क्षेत्र, विशेषकर जनपद गौतमबुद्धनगर की वायु गुणवत्ता को लेकर चिंता जाहिर की। जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने इस संबंध में सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन को एक पत्र के माध्यम से फौरन हस्तक्षेप किए जाने हेतु आग्रह किया। जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने अपने पत्र में उन सभी विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदार बनने की सलाह दी है, जिन्हें प्रदूषण की स्थिति को नियंत्रित करना था। इससे पहले जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने आज दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को वायु प्रदूषण की रोकथाम हेतु नागरिकों को भी सहयोग करने की अपील की और कहा है कि *”प्रकृति सभी के लिए है। इसलिए सभी के सामूहिक प्रयास से बढ रहे वायु प्रदूषण को रोके जाने के उपाय करने चाहिए।”* सुलभ संदर्भ हेतु पत्र की छायाप्रति प्रेस विज्ञप्ति के साथ संलग्न है।

admin

शारदा विश्वविद्यालय में क्रोमैटोग्राफी तकनीक पर दो दिवसीय लर्निंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

admin

गलगोटियास विश्वविद्यालय ने पीएचडी स्कॉलर्स (फॉल 2024-25 बैच) के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का किया आयोजन।

admin