Bharat Vandan News
Image default
राजनीतिक

भारतीय जनता पार्टी नोएडा महानगर के जिला अध्यक्ष महेश चौहान के निवास पर आगामी कार्यक्रमों के निमित्त बैठक का आयोजन किया गया। जिला प्रभारी मंत्री कुंवर बृजेश सिंह जी कल शिल्प हाट से करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ

आज भारतीय जनता पार्टी नोएडा महानगर के जिला अध्यक्ष महेश चौहान के निवास पर आगामी कार्यक्रमों के निमित्त बैठक का आयोजन किया गया। जिला प्रभारी मंत्री कुंवर बृजेश सिंह जी कल शिल्प हाट से करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ

भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित कर रही है और इस अभियान को 8 वर्ष की उपलब्धियां का उत्सव अभियान कहा जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी जिला स्तर पर कार्यशाला आयोजित करके सभी जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को पार्टी की 8 वर्ष की उपलब्धियां से अवगत कराएगी।
इसमें प्रमुख रूप से जिला स्तर पर प्रेस वार्ता विधानसभा स्तर पर प्रेस वार्ता के साथ-साथ लाभार्थी मिले का आयोजन घर-घर संपर्क अभियान प्रथम चरण तथा 6 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के दिन से घर-घर संपर्क अभियान का द्वितीय चरण प्रारंभ किया जाएगा।
भाजपा व्यापक रूप से विधानसभा स्तर पर विकास गोष्ठियों का आयोजन करेगी, बाइक रैली के माध्यम से युवाओं को भी पार्टी की 8 वर्ष की उपलब्धियां से परिचित कराया जाएगा। कार्यक्रमों की इसी श्रृंखला में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन जिला स्तर पर आयोजित किया जाएगा तथा महिला जनसंपर्क अभियान भी चलाया जाएगा।

विभिन्न अभियानों के माध्यम से पार्टी लाभार्थी वर्ग से संपर्क कर, चौपाल इत्यादि कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां से सभी को अवगत कराएगी।

प्रदेश सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियां का उत्सव अभियान के जिला संयोजक जिला महामंत्री उमेश त्यागी एवं सहसंयोजक जिला उपाध्यक्ष महेश अवाना को बनाया गया है।
बैठक में चंदगीराम यादव,डिम्पल आनन्द,मनीष शर्मा,गिरिजा सिंह,धर्मेंद्र गुप्ता,गिरीश कोटनाला,विनोद शर्मा,राजकुमार झा,प्रमोद बहल,अमरीश त्यागी,चमन अवाना,एस.पी चमोली,उमेश यादव,ओमवीर अवाना,हर्ष चतुर्वेदी,शारदा चतुर्वेदी,प्रज्ञा पाठक,राजिंदर अवाना,सचिन अंबवता,पूनम सिंह,प्रदीप चौहान,रामकिशन यादव,गौतम शर्मा,दिनबंधु, सत्यनारायण महावार,नीरज चौधरी,गोपाल गौड़,रवि यादव,मनोज चौहान,शिवांश श्रीवास्तव,मल्लिकेश्वर,अहसान खान,प्रसंजित मित्रा,देवेंद्र शर्मा,अनिल पेशावरिया इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

“उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के साथ हैं, जनपद में किसानों के आंदोलन के बाद बोले जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह”*

admin

*”जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला, निराश्रित गौवंशों से मिलेगी निजात, ग्राम धनौरी में लगभग 05 करोड़ की लागत से होगा निर्माण कार्य, अगले सप्ताह होगा टेंडर, लगभग 500 गौवंशों को मिलेगा आसरा”

admin

जेवर विधायक ने एनसीआर क्षेत्र, विशेषकर जनपद गौतमबुद्धनगर की वायु गुणवत्ता को लेकर चिंता जाहिर की। जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने इस संबंध में सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन को एक पत्र के माध्यम से फौरन हस्तक्षेप किए जाने हेतु आग्रह किया। जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने अपने पत्र में उन सभी विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदार बनने की सलाह दी है, जिन्हें प्रदूषण की स्थिति को नियंत्रित करना था। इससे पहले जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने आज दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को वायु प्रदूषण की रोकथाम हेतु नागरिकों को भी सहयोग करने की अपील की और कहा है कि *”प्रकृति सभी के लिए है। इसलिए सभी के सामूहिक प्रयास से बढ रहे वायु प्रदूषण को रोके जाने के उपाय करने चाहिए।”* सुलभ संदर्भ हेतु पत्र की छायाप्रति प्रेस विज्ञप्ति के साथ संलग्न है।

admin