Bharat Vandan News
Image default
Uncategorized

*शॉर्ट सर्किट से गांव रोनिजा में लगी आग*

*शॉर्ट सर्किट से गांव रोनिजा में लगी आग*

थाना रबूपुरा के रोनिजा गांव में लक्ष्मन सिंह के घर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिसके कारण लाखों का सामन जलकर राख हो गया।
करणी सेना के पूर्व जिलाध्यक्ष ठाकुर योगेश भाटी ने बताया कि रात को लगभग 9 बजे घर की मेन लाइन में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया जिससे कमरे में रखे सोफा, ए सी, कूलर व फर्नीचर धू धू करके जलने लगे देखते ही देखते सब जलकर राख हो गया जिसमें लोहे की अलमारी में रखे जरूरी दस्तावेज, ज्वैलरी और लगभग डेढ़ लाख रुपए भी जल गए गनीमत यह रही कि जिस समय आग लगी उस समय कमरे में कोई नहीं था। मौके पर पुलिस व दमकल की गाड़ी लगभग 1 घंटे देरी से पहुंची जिसके कारण भरी नुकसान हुआ। गांव वालों की मदद से लगभग 2 घंटे की भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। मौके पर पुलिस कर्मी, दमकल विभाग के कर्मचारी के साथ डॉ सुरेन्द्र भाटी, कालू बनिया, अजयपाल भाटी, अमित गौड़, देवेन्द्र सिंह, हेतराम सिंह, कुमरपाल भाटी, पप्पू एवं सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related posts

Study engineering at university if you want to become a billionaire

admin

बृज की बस्ती ग्राम खांबी में शहीदे आज़म भगत सिंह के पौत्र यादबिन्द्र सिंह संधु ने अमर शहीद भाई युधिष्ठिर जी की प्रतिमा का किया अनावरण।

admin

केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक भव्य समारोह में इंडिया इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो (आईएचई 2024) के 7वें संस्करण का उद्घाटन आज इंडिया एक्सपो सेंटर और मार्ट में किया।

admin