Bharat Vandan News
Image default
दिल्ली NCRसामाजिक

आनंद सरपंच बने भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश संगठन मंत्री

आनंद सरपंच बने भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश संगठन मंत्री

नोएडा, 20 जुलाई 2025।
भारतीय किसान यूनियन भानू में रविवार को संगठन विस्तार की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया। संगठन के कोषाध्यक्ष पद पर कार्यरत आनंद सरपंच को उनकी निष्ठा, सक्रियता और ईमानदारी को देखते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह द्वारा प्रदेश संगठन मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई।

नोएडा में आयोजित इस विशेष बैठक में ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने कहा कि संगठन को मजबूत और गतिशील बनाने के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं को नेतृत्व की भूमिका दी जा रही है। आनंद सरपंच की कार्यशैली और किसानों के हितों के प्रति उनका समर्पण संगठन के लिए प्रेरणास्रोत है।

बैठक के दौरान संगठन में नए पदाधिकारियों को भी जोड़ा गया, जिससे संगठन को नई दिशा और मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजब सिंह कसाना, वरिष्ठ पदाधिकारी अनिल चौहान, राकेश विधूड़ी, ठाकुर अमित गौड़, हरि अवाना, डॉक्टर पीयूष सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सभी उपस्थित जनों ने आनंद सरपंच को नई जिम्मेदारी मिलने पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं और संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने का संकल्प दोहराया।

Related posts

लक्ष्य पूर्ण जीवन जीना ही जीवन की असली सार्थकता है – डॉ चिन्मय पंड्या

admin

एक्सपो बाजार और TICA ने इंडिया एक्सपो मार्ट में भारत का पहला B2B कैश एंड कैरी वेंचर लॉन्च किया

admin

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) गौतमबुद्धनगर ने आज एसीपी, ग्रेटर नोएडा को एक ज्ञापन सौंपकर ग्रेटर नोएडा में नशे के व्यापार और पैडलर्स के खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई की मांग की

admin