Bharat Vandan News
Image default
सामाजिक

फैडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज ग्रेटर नोएडा के चुनाव 5सदस्यीय चुनाव कमेटी की देखरेख में पूर्ण हुआ । आज अध्यक्ष पद पर श्री देवेंद्र टाइगर को विजयी घोषित किया गया

आज दिनांक 25/12/2024 को फैडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज ग्रेटर नोएडा के चुनाव 5सदस्यीय चुनाव कमेटी की देखरेख में पूर्ण हुआ ।
आज अध्यक्ष पद पर श्री देवेंद्र टाइगर को विजयी घोषित किया गया
महासचिव पद पर श्री ऋषिपाल भाटी विजयी घोषित किया गया
कोषाध्यक्ष पद पर श्री भुवनेश् गर्ग को विजयी घोषित किया गया
उपाध्यक्ष के तीन पदों पर:-
श्री आलोक नागर विजयी
श्री सुरेन्द्र शर्मा विजयी
श्री सतीश भाटी
जी को विजयी घोषित किया गया किया गया
सचिव ,के तीन पदों पर:-
श्री आलोक साध
श्री योगेन्द्र मावी
श्री कपिल तीनों को विजय घोषित किया गया
वित्तीय सलाहकार पद पर श्री सुधीर कुमार विजय घोषित किया किया हैं।
कुल मिलाकर 11 लोगो ने फेडरेशन ऑफ़ RWA ऐज के चुनाव में जीत हासिल की है

अध्यक्ष पद पर दो नामांकन किए गए जिसमें जितेंद्र शर्मा जी ने अपना नामांकन वापस कर लिया आज चुनाव कमेटी ने सभी पदाधिकारी को निर्वाचित चुना गया

पूर्व महासचिव दीपक कुमार भाटी (एड०)
संस्थापक सदस्य

Related posts

बाराही मेला सूरजपुर.2025ः-लोक संस्कृति और भक्ति रस की अनुपम छटा, आठवें दिन भी उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

admin

डोर टू डोर कूडा कलेक्शन चार्ज के विरोध में उतरी फेडरेशन ऑफ आर डब्ल्यू ऐज विरोध में सौंपा ज्ञापन

admin

*जगत के सब व्यवहार करते हुये भी चिंता मुक्त जीवन जीना चाहते हैं तो क्षण प्रतिक्षण भगवान के चरणों का चिंतन करें

admin