ग्रेटर नोएडा/ आज दिनांक 21/3/ 2025 दिन शुक्रवार को गौरीशंकर मंदिर गामा 1 ग्रेटर नोएडा प्रांगण में 8 अप्रैल से आयोजित होने वाले शतचंडी महायज्ञ हेतु यज्ञशाला एवं श्री बालाजी महाराज का ध्वज स्थापना भूमि पूजन संपन्न हुआ।
*श्री बालाजी मानव सेवा समिति द्वारा आयोजित होने वाले श्री राम नाम संकीर्तन प्रवचन एवं अरणी मंथन सतचंडी महायज्ञ का आयोजन 8 अप्रैल 2025 से 12 अप्रैल 2025 तक होगा।*
इस अनुष्ठान की पूर्ण जानकारी देते हुए संस्था के संस्थापक सतेन्द्र राघव ने बताया।
*श्री राम नाम संकीर्तन एवं प्रवचन श्री धाम वृंदावन से पधार रहे पूज्य आचार्य संत सत्यदेवानंद जी महाराज के मुखारविंद से अमृत वर्षा प्राप्त होगी।*
*सतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान सॉन्ग वेद संस्कृत महाविद्यालय नरवर के प्रबुद्ध प्रकांड आचार्य पंडित कृष्ण गोपाल भारद्वाज जी एवं अन्य आचार्यों द्वारा गौरी शंकर मंदिर गामा 1 ग्रेटर नोएडा में सम्पूर्ण कराया जाएगा।*
इस अनुष्ठान की निर्विघ्न पूर्ति हेतु *आज 21 मार्च को यज्ञशाला भूमि पूजन एवं ध्वज लगाकर* प्राकृतिक यज्ञशाला जो ऋषि और महर्षियों के द्वारा उनके आश्रमों में बांस बली आदि से बनाकर निर्मित की जाती थी ऐसी ही सुंदर यज्ञशाला का निर्माण आज से गौरीशंकर मंदिर प्रांगण में प्रारंभ हो रहा है।
*इस यज्ञशाला के अंदर मां भगवती दुर्गा सप्तशती सतचंडी पूजा पाठ एवं अरणी मंथन महायज्ञ 8 अप्रैल प्रातः 7:00 बजे से 5 दिन 12 अप्रैल तक प्रति दिन चलेगा।*
*दोपहर में 1:00 बजे से 3:00 तक श्री राम नाम संकीर्तन प्रवचन कार्यक्रम चलेगा।*
संध्या काल में 3:00 बजे से दुर्गा सप्तशती पाठ एवं महायज्ञ प्रति दिन चलेगा।
*यह अनुष्ठान माता अंजनी के लाल पवनसुत हनुमान जी के प्राकट्य दिवस पर दिव्य हनुमंत जन्मोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।*
यह अनुष्ठान ग्रेटर नोएडा की पावन धरा पर सनातन धाम की स्थापना हेतु कराया जा रहा है।
*यज्ञशाला की प्रतिदिन परिक्रमा कर आप सभी धर्म लाभ उठा सकते हैं।*
श्री बालाजी महाराज की सभी सनातन धर्मावलंबियों पर अपार कृपा बरसेगी ऐसा संस्था के सभी पदाधिकारीयों को पूर्ण विश्वास है।
ग्रेटर नोएडा वासियों का आवाहन करते हुए संस्था के संस्थापक प्रबंधक सतेन्द्र राघव ने कहा इस प्रकार का अनुष्ठान ग्रेटर नोएडा की पावन धरा पर पहली बार हो रहा है ऐसा दिव्य एवं अद्भुत अनुष्ठान ग्रेटर नोएडा वासियों के सामूहिक प्रयास से ही पूर्ण होगा।
*आप सबका सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त हो और आप इस अनुष्ठान में भगवान श्री राम के अनुयाई बनकर प्रभु के अनन्य भक्त श्री हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव अनुष्ठान में आकर धर्म लाभ उठाएं।*
यह अनुष्ठान 8 अप्रैल प्रातः 7:00 बजे से प्रारंभ होकर संध्याकाल 7:00 बजे तक प्रतिदिन चलेगा।
*12 अप्रैल को इसकी पूर्णाहुति होगी एवं श्री बालाजी महाराज का छप्पन भोग प्रसाद एवं भंडारा सभी को प्राप्त होगा।*
विशेष रूप से उपस्थित भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती रजनी तोमर
इस अनुष्ठान के मुख्य यजमान मोहित वर्मा
संस्था के कार्याध्यक्ष मनोज सिंघल वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश यादव कुलदीप शर्मा महेंद्र कुमार वर्मा योगेंद्र सोलंकी महासचिव प्रमोद चौहान सचिव संजय शर्मा सहकोषाध्यक्ष अंकित मित्तल संपर्क प्रमुख विनीत पांडे व्यवस्था प्रमुख जयप्रकाश सिंह संदीप मिश्रा सोशल मीडिया प्रमुख आशीष बंसल लेखा अधिकारी आशुतोष जैना पवन मित्तल अमरजीत सिंह अवधेश कुमार वर्मा राहुल लंबरदार जी पी गोस्वामी धीरज सिंह अमरीश चौहान संजीव शर्मा हर्षित गुप्ता आनंद भाटी राजीव भारद्वाज धीर सिंह चौहान तेजेंद्र सिंह चौहान अजेंद्र रावत मातृशक्ति वीना अरोड़ा प्रतिमा सिंह सीमा सिंह मिली गुप्ता किरण मिश्रा राखी मित्तल रीना गुप्ता रूपा गुप्ता आदि सैकड़ों की संख्या में भक्तगण आज की पूजा में शामिल हुए।
