Bharat Vandan News
Image default
शिक्षा

जी. एल. बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में NGCCOM 2025 का सफल आयोजन

जी. एल. बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में NGCCOM 2025 का सफल आयोजन

जी. एल. बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, ग्रेटर नोएडा ने दिसंबर 2025 में द्वितीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन – नेक्स्ट जेनरेशन कम्युनिकेशन एंड कंप्यूटिंग (NGCCOM 2025) के उद्घाटन समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस सम्मेलन में देश-विदेश से आए शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों एवं उद्योग विशेषज्ञों की उत्साहपूर्ण सहभागिता देखने को मिली, जिससे यह एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक आयोजन के रूप में स्थापित हुआ।

NGCCOM 2025 ने अगली पीढ़ी की संचार तकनीकों और उन्नत कंप्यूटिंग के क्षेत्रों में नवीन विचारों के आदान-प्रदान, अत्याधुनिक शोध परिणामों की प्रस्तुति तथा उभरती चुनौतियों और अवसरों पर सार्थक विचार-विमर्श के लिए एक प्रतिष्ठित मंच प्रदान किया। तेजी से विकसित हो रहे डिजिटल युग में, सम्मेलन ने भविष्य को आकार देने में बुद्धिमान प्रणालियों, स्मार्ट तकनीकों और सतत नवाचार की भूमिका को विशेष रूप से रेखांकित किया।

संस्थान को यह गौरव प्राप्त हुआ कि नेशनल ताइपे यूनिवर्सिटी ऑफ बिज़नेस, ताइवान के प्रतिष्ठित शिक्षाविद् प्रो. शेंग-लुंग पेंग, पीएच.डी. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। एक अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त शिक्षाविद् के रूप में प्रो. पेंग ने अपने बहुमूल्य विचार साझा किए, जिन्होंने प्रतिभागियों को प्रेरित किया और अकादमिक चर्चाओं को समृद्ध बनाया।

सम्मेलन में निम्नलिखित विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति भी रही:

डॉ. ज़्दज़िस्लाव पोल्कोव्स्की, प्रोफेसर, WSG यूनिवर्सिटी, बिडगोश्च, पोलैंड

डॉ. ईवा टुबा, पीएच.डी., कंप्यूटर साइंस विभाग, ट्रिनिटी यूनिवर्सिटी, सैन एंटोनियो, अमेरिका

डॉ. डैनियल डी. डासिग जूनियर, फिलीपीन विमेंस यूनिवर्सिटी, फिलीपींस

प्रो. मिलान टुबा, वाइस रेक्टर (अंतरराष्ट्रीय संबंध), सर्बिया

प्रो. डॉ. अजय शर्मा, यूनिवर्सिटी ऑफ माल्टा, यूरोप

प्रो. रोमन डैनेल, VŠTE, चेक गणराज्य

प्रो. सुदन झा, काठमांडू विश्वविद्यालय, नेपाल

इन सभी गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने मजबूत अंतरराष्ट्रीय सहयोग तथा शोध, नवाचार और शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति साझा प्रतिबद्धता को उजागर किया।

NGCCOM 2025 का सफल आयोजन आयोजन समिति, तकनीकी समिति, समीक्षकों, प्रायोजकों और स्वयंसेवकों के समर्पित प्रयासों से संभव हो पाया। सभी शोध-पत्र लेखकों और प्रतिभागियों के बहुमूल्य शोध योगदान एवं सक्रिय सहभागिता के लिए विशेष आभार व्यक्त किया गया।

समग्र रूप से, NGCCOM 2025 ने एक सजीव और प्रेरणादायक शैक्षणिक वातावरण का सृजन किया, वैश्विक शोध सहयोग को प्रोत्साहित किया तथा भविष्य के नवाचारों के लिए नए अवसर प्रदान किए। यह सम्मेलन अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और उच्च गुणवत्ता वाले शोध को बढ़ावा देने तथा वैश्विक अकादमिक सहभागिता को सुदृढ़ करने के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को पुनः स्थापित करता है।

इस अवसर पर श्री कार्तिकेय अग्रवाल, सीईओ, जी. एल. बजाज एजुकेशनल इंस्टिट्यूशंस, ग्रेटर नोएडा/मथुरा भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा,
“NGCCOM 2025, शोध उत्कृष्टता, वैश्विक सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में जी. एल. बजाज की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मैं आयोजन समिति, संकाय सदस्यों, शोधकर्ताओं और छात्रों के समर्पित प्रयासों की सराहना करता हूँ, जिनकी कड़ी मेहनत और टीमवर्क से यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन अत्यंत सफल रहा। इस प्रकार की शैक्षणिक पहलें भविष्य के लिए तैयार पेशेवरों के निर्माण और तकनीकी प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।”

Related posts

गलगोटियास कॉलेज में जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों पर मंथन ग्रेटर नोएडा। गलगोटियास कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग

admin

बैंक ऑफ बड़ौदा ने जीएल बजाज के छात्रों को उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया*

admin

आज गलगोटियाज विश्वविद्यालय में भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वावधान में, नवाचार, शोध और सहयोग को प्रदर्शित करने वाले दो दिवसीय “अन्वेषण 2024” छात्र अनुसंधान सम्मेलन का हुआ शुभारंभ।

admin