Bharat Vandan News
Image default
चिकित्सा

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर – स्पेस हॉस्पिटल की जनसेवा जारी!

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर – स्पेस हॉस्पिटल की जनसेवा जारी! 🏥
डॉ. विजेंदर सिंह जी के डे केयर हॉस्पिटल एकदंत, ग्राम तिलपता में स्पेस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल नोएडा द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श और दवाइयां निःशुल्क प्रदान की गईं। डॉ. रमन ने इस शिविर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
हमारा उद्देश्य – हर जरूरतमंद तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना अस्पताल के ऑपरेशन हेड एवं जनरल मैनेजर श्री अमरीश चौहान जी ने बताया कि स्पेशल हॉस्पिटल क्षेत्र के 30 किलोमीटर के एरिया में एंबुलेंस की सेवा प्रदान करता है। आयुष्मान कार्ड धारकों, दीनदयाल कार्ड धारकों को 5लाख तक का मुफ्त उपचार देते है।योग्य चिकित्सकों की टीम व गुणवत्ता के कारण अस्पताल जनता के बीच लोकप्रियता प्राप्त कर रहा है।फौजी भाइयों को भी सरकार द्वारा दी जाने वाली सेवाओं को प्रदान करता है।
में स्पेस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल नोएडा द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श और दवाइयां निःशुल्क प्रदान की गईं। डॉ. रमन ने इस शिविर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर डॉ. विजेंदर सिंह जी को उनके विशेष सहयोग के लिए स्पेस हॉस्पिटल की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।🎖

Related posts

ANS सुपर स्पेशलिटी 13-01-25 को सभी विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ शुरू होने जा रही है। यह प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ. विकास भारद्वाज द्वारा शुरू की गई 100 बिस्तरों वाली सुविधा

admin

ओमिक्रोन थर्ड सी ब्लॉक महादेव मंदिर पर स्पेस हॉस्पिटल परी चौक ग्रेटर नोएडा द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कि

admin

The Government Institute of Medical Sciences (GIMS) is an emerging medical college and center of excellence in the National Capital Region. Under the leadership of Dr. (Brig.) Rakesh Gupta,

admin