Bharat Vandan News
Image default
Uncategorizedजिला

*सेक्टर डेल्टा बंद पड़े मकानो के कारण आसपास रहरहे घरों में निकलने लगा सांप, नजारा देख सेक्टर निवासियों के उड़े होश… – आलोक नागर*

*सेक्टर डेल्टा बंद पड़े मकानो के कारण आसपास रहरहे घरों में निकलने लगा सांप, नजारा देख सेक्टर निवासियों के उड़े होश… – आलोक नागर*

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा टू आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने बताया सेक्टर के अन्दर स्थित एक कंप्लीशन, जो फिलहाल बंद पड़ा है. उसमें से एक सांप बराबर वाले मकान में आ गया जिससे घर के अंदर रह रहे परिवार ने बड़ी ही मुश्किल से अपनी जान बचाई दिखने से परिवार वालों और सोसायटी वासियों की नींद उड़ गई. कई फीट लंबे सांप का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. बंद पड़े मकान से आए दिन सांप और जहरीले कीड़े निकल रहे हैं बरसात के दिनों में लोग ज्यादातर बचकर चलते हैं. आस पास खाली जगह या झील- झाड़ियों में जाने से कतराते हैं. ताकि, उन्हें कोई कीड़ा मकोड़ा न मिल जाए. सेक्टर डेल्टा टू में जी ब्लाक में एक मकान में चार से पांच मीटर लंबा सांप दिखने से आस पास के लोगों में दहशत का माहौल हो गया. खाली प्लाटों में भयंकर जंगल बड़े-बड़े झाड़ी पेड़ उत्पन्न हो गए हैं जिसकी वजह से यह स्थिति पैदा हो रही है इसकी शिकायत कई बार डीडवाना प्राधिकरण से कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है अगर जल्दी इन खाली प्लाटों की और बड़ी-बड़ी झाड़ियां की सफाई नहीं होती है तो सेक्टर निवासी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर हल्ला बोल प्रदर्शन करेंगे

आलोक नागर बादलपुर
महासचिव
आर डब्लू ए डेल्टा टू

Related posts

*प्रदेश की समृद्ध परंपरा, हुनर और उत्पादों को वैश्विक मंच प्रदान करेगा यूपीआईटीएस 2025: सीएम योगी

admin

सैनिक सेवा समिति ने “शहीद भाई युधिष्ठिर जी” की पुण्यतिथि पर ग्राम खाम्बी पहुँच कर अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित किये।

admin

I ditched after-school activities so my sons could play how they please

admin