Bharat Vandan News
Image default
क्राइम

*थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा दोपहिया वाहन चोरी करने वाले 02 वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 01 मोटरसाइकिल एवं 02 अवैध चाकू बरामद।*

*थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा दोपहिया वाहन चोरी करने वाले 02 वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 01 मोटरसाइकिल एवं 02 अवैध चाकू बरामद।*

दिनांक 19.04.2025 को थाना सेक्टर 63, नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये दोपहिया वाहन चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों विवेक प्रताप सिंह पुत्र स्व सच्चीदानन्द 2. मोहित पुत्र नरेश पाल को एफएनजी सर्विस रोड ग्रीन बेल्ट के गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से चोरी की 01 मोटरसाइकिल एवं 02 अवैध चाकू बरामद।
पूछताछ में अभियुक्त ने बरामद स्पलेंडर मोटरसाइकिल नं0 यूपी 16 ईई 9645 इसी वर्ष जनवरी माह में सब्जी मण्डी एफएनजी गोल चक्कर से चोरी करना बताया है, जिसके सम्म्बन्ध में थाना सैक्टर 63, नोएडा पर मु0अ0सं0 28/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है।

*अभियुक्तों का विवरणः*
1.विवेक प्रताप सिहं पुत्र स्व0 सच्चीदानन्द निवासी इन्द्रापुरी राजीव नगर रोड़ नं0 1 जिला पटना बिहार हाल पता राधे कृष्ण कालोनी अकबरपुर बहरामपुर तिगरी गोलचक्कर थाना क्रासिंग रिपब्लिक, जिला गाजियाबाद (उम्र 31 वर्ष)
2. मोहित पुत्र नरेश पाल निवासी मूल पता ग्राम मापुर थाना शकरौली जिला मैनपुरी हाल नि0 चोटपुर कालोनी किराये का मकान मं0न0 353 अक्सा मस्जिद के पास थाना सैक्टर 63, नोएडा (उम्र 19 वर्ष)

*पंजीकृत अभियोग व आपराधिक इतिहास का विवरणः*
*अभियुक्त विवेक प्रताप*
1-मु0अ0सं0 179/25 धारा 317(2) बीएनएस 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना सैक्टर 63, नोएडा
2-मु0अ0सं0 28/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना सैक्टर 63, नोएडा

*अभियुक्त मोहित*-
1-मु0अ0सं0 179/25 धारा 317(2) बीएनएस 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना सैक्टर 63, नोएडा
2-मु0अ0सं0 28/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना सैक्टर 63, नोएडा
3-मु0अ0सं0 83/2025 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना सैक्टर 63, नोएडा

*बरामदगी का विवरण-*
1.चोरी की 01 मोटर साईकिल रजि0 नम्बर यूपी 16 ईई 9645
2.02 अवैध चाकू

*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*

Related posts

*थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस साइबर हेल्प डेस्क टीम द्वारा पीडित के 02 लाख रूपये शत प्रतिशत वापस कराये गये।* 🟥🟦🟥🟦

admin

*थाना बादलपुर पुलिस द्वारा हनी ट्रेप के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से 40,000 रूपये नगद बरामद।*

admin

*पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में डीसीपी साइबर क्राइम श्रीमती प्रीति यादव द्वारा कमिश्नरेट के लोगो को साइबर क्राइम में जागरूक करने के लिये 30 दिवसीय अभियान शुरू किया

admin