*”वह स्त्री ही होती है, जो चौखट को अंतिम पहर तक निहारती रहती है, क्योंकि उसे लौटने वाले हर कदम की आहट सुनाई देती है और हर परछाईं में अपनेपन की झलक दिखाई देती है”*
हमारे देश में प्राचीन काल से ही महिलाओं को देवी और शक्ति के रूप में पूजा जाता रहा है। चिकित्सा और समाज सेवा के क्षेत्र में भी महिलाओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। इसलिए हम महिलाओं को स्वस्थ और शिक्षा से सशक्त करेंगे तो, हमारा भारत प्रगति की नई ऊँचाइयों को प्राप्त कर सकेगा। आज दिनांक 17 सितंबर 2025 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत जेवर विधानसभा के कासना में स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि *”वह स्त्री ही होती है, जो चौखट को अंतिम पहर तक निहारती रहती है, क्योंकि उसे लौटने वाले हर कदम की आहट सुनाई देती है और हर परछाईं में अपनेपन की झलक दिखाई देती है। यदि हम उसी नारी को स्वस्थ और शिक्षित करेंगे तो परिवार सशक्त होगा और राष्ट्र भी सशक्त होगा।”*
जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि *”यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में सेवा पखवाड़ा जैसे जनकल्याणकारी कार्यक्रम समाज में नई चेतना का संचार कर रहे हैं। महिलाओं के स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में हम सभी को मिलकर गंभीर प्रयास करने होंगे, तभी “विकसित भारत 2047” का सपना साकार होगा।”*
जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने अंत में कहा कि *”देश के कई नामचीन महिलाओं ने समाज को दिशा दी है, हमें उनसे प्रेरणा लेकर आज की नारी को भी आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए।”*
इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर ब्रिगेडियर राकेश कुमार गुप्ता, सीएमएस श्री सौरभ श्रीवास्तव, डीन डॉ रंभा पाठक आदि मौजूद रहे।