*डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर से।*
*आगामी 01अगस्त को जनपद में भूकंप एवं औद्योगिक खतरे से बचाव हेतु आयोजित होगी राष्ट्रीय स्तरीय मॉकड्रिल (एक्सरसाइज सुरक्षा चक्र)*
*एक्सरसाइज सुरक्षा चक्र” को लेकर डीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक*
*जनपद में पांच स्थानों पर होगी मॉकड्रिल, सभी अधिकारीगण समय रहते सभी तैयारियां रखें पूरी: डीएम*
*गौतमबुद्धनगर, 28 जुलाई 2025*
आगामी 01 अगस्त को जनपद में भूकंप एवं औद्योगिक खतरा आपदा से निपटने हेतु प्रस्तावित राष्ट्रीय स्तरीय मॉकड्रिल “एक्सरसाइज सुरक्षा चक्र” की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलैक्ट्रेट के कार्यालय कक्ष में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा की मॉकड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया की क्षमता को परखना और विभागों के बीच आपसी समन्वय को मजबूत करना है। उन्होंने पुलिस विभाग, नगर पालिका, एनडीआरएफ, चिकित्सा विभाग, पूर्ति विभाग, नागरिक सुरक्षा, सूचना विभाग, यातायात विभाग, एनसीसी, विद्युत विभाग, जल निगम, अग्निशमन विभाग, परिवहन विभाग तथा होमगार्ड विभाग के अधिकारियों को मॉक ड्रिल हेतु चिन्हित किए गए स्थान पर समय से पहले पहुंचकर समयबद्ध तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों से संसाधनों की उपलब्धता, रूट मैप, एंबुलेंस की व्यवस्था, संचार प्रणाली और बचाव उपकरणों तैनाती समय से ही सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मॉकड्रिल के माध्यम से जनपद की आपदा प्रबंधन क्षमता को परखा जाएगा, अतः सभी विभाग अपनी भूमिका का समुचित निर्वहन करें।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने मॉकड्रिल की अब तक की गई तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद के पांच स्थानों सावित्रीबाई फुले बालिका इंटर कॉलेज ग्रेटर नोएडा, डब्ल्यूएचओ टाउनशिप गुरजिंदर विहार ग्रेटर नोएडा, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ग्रेटर नोएडा, आयुर्विज्ञान संस्थान जिम्स ग्रेटर नोएडा तथा विकास भवन सूरजपुर ग्रेटर नोएडा में मॉकड्रिल का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि आपदा से बचाव और त्वरित राहत की कार्रवाई हेतु गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय को स्टेजिंग एरिया एवं रेस्पांडर कैंप, डीईओसी कलेक्ट्रेट ग्रेटर नोएडा को कम्युनिकेशन सेंटर, जिलाधिकारी कार्यालय को इंसीडेंट कमाण्ड पोस्ट, शारदा हॉस्पिटल को मेडिकल कैंप तथा मलकपुर स्टेडियम ग्रेटर नोएडा को राहत कैंप के रूप में चिन्हित किया गया है। उन्होंने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में पांच स्थान पर आयोजित होने वाले मॉक ड्रिल को लेकर पांच इंसीडेंट कमांडर की तैनाती भी कर दी गई है।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से मॉकड्रिल की गतिविधियों को गंभीरता से लेने तथा आपसी समन्वय के साथ समय से समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस मॉकड्रिल के माध्यम से विभागीय तत्परता और प्रतिक्रिया तंत्र की प्रभावशीलता का आकलन किया जाएगा, जो भविष्य में आपदाओं से निपटने में सहायक सिद्ध होगी।
इस महत्वपूर्ण बैठक में उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप चौबे, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र कुमार, जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी, एनडीआरफ, सीआरपीएफ, आइटीबीपी, पीएसी 49, पूर्ति विभाग, यातायात विभाग, विद्युत विभाग, जल निगम, परिवहन तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित है।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।