26 मार्च 2025. दिल्ली विश्वविद्यालय के ज़ाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज में वृत्ति (Job and internship fair) का सफल आयोजन हुआ. यह आयोजन वर्ष 2018 से निरंतर होता आ रहा है. महामारी और लॉक डाउन के दौर में इस आयोजन को ऑनलाइन माध्यम से किया गया.
हर वर्ष की तर्ज़ पर इस वर्ष भी कॉलेज ने वृत्ति 2025 का आयोजन किया। इस रोजगार मेले में करीब 50 अलग-अलग कंपनियों ने हिस्सेदारी की. इसका उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. नरेंद्र सिंह ने किया.
वृत्ति नाम का यह रोजगार मेला विद्यार्थियों को सीखने और रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने का काम करता है. यह मेला विद्यार्थियों को रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान करवाता है. अंतिम वर्ष के छात्रों के साथ ही यह प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को अवसर और रोजगार संबंधी मार्गदर्शन देने का काम करता है.
विद्यार्थियों को यह मेला साक्षात्कार देने का गुण भी सिखाता है. साक्षात्कार का महत्व तो हम सभी को पता ही है । यह भी एक महत्वपूर्ण कला है और जीवन हर मोड़ पर साक्षात्कार देना होता है । घर हो या ऑफ़िस, मकान मालिक हो या दुकानदार, उच्च शिक्षा में जाना हो या प्रशासनिक सेवा में, देश में रहना हो या विदेश जाना हो, हर जगह साक्षात्कार का महत्व होता है. वृत्ति 2025, आज छात्रों को ख़ुद के आकलन का भी एक अवसर प्रदान करता है.
रोजगार मेला वृत्ति के संयोजक डॉ. धीरज ने आमंत्रित कंपनियों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमरा लक्ष्य प्रत्येक विद्यार्थी को आत्मनिर्भर बनाकर विकसित भारत के सपने को साकार करना ही हमरा लक्ष्य है। इस मेले में दिल्ली विश्वविद्यालय के 4000 से ज़्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और 360 से अधिक छात्रों को नौकरी या इंटर्नशिप का मौक़ा मिला ।
