Bharat Vandan News
Image default
Uncategorizedक्राइम

थाना कासना पुलिस द्वारा मोबाईल फोन स्नैचिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 06 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 28 मोबाइल लूट/चोरी के, एक मोटर साइकिल चोरी की व अवैध शस्त्र बरामद।*

*प्रेस विज्ञप्ति*

*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का सराहनीय कार्य*

*थाना कासना पुलिस द्वारा मोबाईल फोन स्नैचिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 06 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 28 मोबाइल लूट/चोरी के, एक मोटर साइकिल चोरी की व अवैध शस्त्र बरामद।*

*घटना का विवरण-*
दिनांक 17.07.2025 को वादी द्वारा सूचना दी गई की 6 प्रतिशत एरिया साईट 5 में दिनांक 13.07.2025 को वादी व उसके साथी का मोबाइल फोन मोटर साइकिल सवार अज्ञात लडको द्वारा चाक़ू दिखाकर छीन लिया गया था। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना कासना पर मु0अ0सं0 170/2025 धारा 304 बीएनएस पंजीकृत किया गया था।

*कार्यवाही का विवरण-*
थाना कासना पुलिस द्वारा मैनुअल इंटेलिजेस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से दिनांक 17.07.2025 को घटना का सफल अनावरण करते हुये लूटे गये दोनों मोबाइल फ़ोन सहित अन्य 26 मोबाइल चोरी के, एक मोटर साइकिल चोरी की, 03 अवैध चाकू तथा पूर्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.स. 80/2025 धारा 304 बीएनएस में लूटे गये मोबाइल को बेचने के बाद बचे 900/-रूपये सहित 06 नफ़र अभियुक्त 1. मोनू पुत्र गोपाल सिंह 2.साहिल उर्फ फरियाज पुत्र जैनुल्ला अंसारी 3. जग्गू उर्फ मोहित पुत्र दयाराम 4. गोलू कुमार पुत्र महात्मा पसवा 5. रवि पुत्र महावीर सिंह 6. अरुण पुत्र नन्हे को निहालदेव पार्क कस्बा कासना से गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गयी है एवं अन्य बरामदगी के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. मोनू पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम सलेमपुर थाना इग्लास जिला अलीगढ हाल पता किराये का मकान ग्राम लुक्सर थाना ईकोटेक 1 गौतमबुद्धनगर उम्र 22 वर्ष,
2.साहिल उर्फ फरियाज पुत्र जैनुल्ला अंसारी निवासी ग्राम लदी पश्चिम टोला जनपद सिवान (बिहार) हाल पता ग्राम खानपुर थाना कासना जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 20 वर्ष,
3. जग्गू उर्फ मोहित पुत्र दयाराम निवासी मौहल्ला इमलीपुरा बेलाताल जनपद महोबा हाल पता सैक्टर डेल्टा 1 थाना सूरजपुर ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र 19 वर्ष,
4. गोलू कुमार पुत्र महात्मा पसवा निवासी ग्राम दिनारा जनपद रोहताश (बिहार) हाल पता ग्राम लुक्सर थाना ईकोटेक 1 गौतमबुद्धनगर उम्र 21 वर्ष,
5. रवि पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम चिलमापुर थाना डिबाई जिला बुलन्दशहर हाल पता ग्राम लुक्सर थाना ईकोटेक 1 जिला गौतमबुद्धनगर उम्र 20 वर्ष,
6. अरुण पुत्र नन्हे निवासी नगला गज्जू थाना धोलाना जनपद हापुड हाल पता ग्राम लुक्सर थाना ईकोटेक 1 जिला गौतमबुद्धनगर

*अपराधिक इतिहास-*
1-मु0अ0स0 172/2025 धारा 317(5) बीएनएस थाना कासना गौतमबुद्धनगर।
2-मु0अ0स0 170/2025 धारा 309(4)/317(2)/3(5) बीएनएस व धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना कासना गौतमबुद्धनगर।
3-मु0अ0स0 11163/2018 धारा 379 भादवि ईपुलिस स्टेशन फतेहपुर बेरी साउथ दिल्ली।
4-मु0अ0स0 80/2025 धारा 304 बीएनएस मे धारा 317(2)/3(5) बीएनएस थाना कासना गौतमबुद्धनगर।

*बरामदगी का विवरण-*
1-चोरी/लूट के कुल 28 मोबाइल फ़ोन
2-03 अवैध चाक़ू
3-दिल्ली से चोरी की एक मोटर साइकिल स्प्लेंडर
4-लूट का मोबाइल बेचने के बाद बचे 900/-रूपये

*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।

Related posts

*शॉर्ट सर्किट से गांव रोनिजा में लगी आग*

admin

Third week blues: What to do when your child is ‘fed up’ with school

admin

ग्रेटर नोएडा, 24 जनवरी 2025: गलगोटियास विश्वविद्यालय को प्रतिष्ठित क्यूएस अवॉर्ड्स में पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र में प्लेटिनम रेटिंग से सम्मानित किया गया

admin